Illegal liquor : डॉ. अशोक भार्गव जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त / आबकारी विभाग ने किया अवैध मदिरा जब्त, प्रकरण दर्ज
रतलाम,05 जून(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व सचिव और भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक कुमार भार्गव को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रतलाम जिले के त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन- 2022 के निर्वाचन कार्य के पर्यवेक्षण हेतु प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
डॉ. भार्गव 6 जून से 10 जून तक रतलाम जिले के भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वे रतलाम के उच्च विश्रामगृह (सर्किट हाउस) में निवासरत रहेंगे। डॉ. भार्गव प्रातः 10ः00 से 11ः00 बजे तक निर्वाचन से संबंधित कार्यों हेतु जन सामान्य के लिए उपलब्ध रहेंगे। डॉ. भार्गव से टेलीफोन नंबर- 07412299412 अथवा मो.नं- 94794-12460 पर निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा जानकारी या सूचना देने हेतु संपर्क किया जा सकता है।
आबकारी विभाग ने किया अवैध मदिरा जब्त
कलेक्टर रतलाम नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेशानुसार,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरी निकाय चुनावों के परिप्रेक्ष्य में रतलाम सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवम सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.सी. बारोड एवम् नियंत्रण कक्ष प्रभारी एम.एल.मांडरे के नेतृत्व में वृत्त रतलाम में प्रभारी अधिकारी पुष्पराज सिंह द्वारा रतलाम बीबडोड क्षेत्र में गस्त दौरान देवीलाल पिता दुलेसिंह से अवैध मदिरा का परिवहन करते हुए एक पेटी चीप रेंज व्हिस्की व एक पेटी बीयर दोपहिया वाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 01 प्रकरण 34 (1) मे कायम किए गए।
इस प्रकार कुल एक पेटी चीप रेंज व्हिस्की व एक पेटी बीयर, दोपहिया वाहन किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 54061 रुपए आंकी गई। उक्त कार्यवाहीं मे आबकारी आरक्षक भगवती सोलंकी, पुष्पा मीणा, नगर सैनिक पंकज पोरवाल, नितिन कुशवाह का विशेष योगदान रहा।