January 24, 2025

Compensation amount/कोविड-19 से मृत्यु पर अनुग्रह राशि प्रदाय करने हेतु आवेदन रविवार को प्राप्त किए जाएंगे

govt office

रतलाम ,27 नवंबर (इ खबरटुडे)। शासन की योजना अनुसार कोविड-19 से मृत्यु होने पर वारिसान को दी जाने वाली 50 हजार रूपए की अनुग्रह सहायता राशि प्रदाय करने के लिए रतलाम जिले में रविवार को कैंप आयोजित किए जाएंगे।

कैंप में आवेदन प्राप्त करके अनुग्रह सहायता राशि प्रदाय करने की प्रक्रिया की जाएगी। कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम द्वारा सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है

एसडीएम सिटी अभिषेक गेहलोत ने बताया कि रतलाम में रविवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 10:00 बजे से कैंप आयोजित होगा जिसमे निर्धारित प्रारूप में जानकारी भरकर मय दस्तावेज प्रस्तुत करना होगी।

ज्ञातव्य है कि रतलाम के अलावा अन्य स्थानों के लिए उनके जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में कैंप आयोजित करके आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। कैंप में एक अधिकारी तथा उसके सहायक आवेदन प्राप्त करेंगे।

You may have missed