शादी नहीं हुई तो भी मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ, 21 साल की युवतियां कर सकेंगी आवेदन
जबलपुर, 23सितंबर(इ खबर टुडे)। ऐसी बहनें जो 21 वर्ष से अधिक है और जिन्होंने विवाह नहीं किया, वे लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र हैं। उनका नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बड़ी घोषणा जबलपुर में शुक्रवार को गौतमजी की मढ़िया में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री की घोषणा यहीं नहीं रुकी, उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में कक्षा 12वीं में ज्यादा नंबर लाने पर अब एक-एक नहीं, तीन-तीन छात्र और छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। यह योजना अगले साल से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में लागू होगी। जनसभा के बाद उन्होंने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं। उन्होंने पूछा कि बताओ क्या मुख्यमंत्री लगता हूं या भैया? उन्होंने कमल नाथ पर तंज कसते हुए कहा कि हाल ही में वो जबलपुर आए थे और कह रहे थे कि मैं दौड़ लगा सकता हूं। हम उन्हें दौड़ाने का खतरा मोल नहीं ले सकते हैं। रेस लगा दी तो जाने क्या होगा?
सरकार नहीं परिवार चलाता हूं
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सवा साल की सरकार में जनकल्याण की भाजपा द्वारा लागू सभी योजनाओं को बंद कर दिया था। हर समय पैसा नहीं होने का रोना रोते थे। विकास के काम रोकते थे। मैं कहता हूं मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है। बताओ रोता हुआ मुख्यमंत्री अच्छा लगता है क्या।