May 14, 2024

भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित / संकल्प पत्र में सभी महत्वपूर्ण सुझावों पर ध्यान देगी भाजपा – केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा

सन् 2047 तक विकसित रतलाम बनाकर रहेंगे – मंत्री चेतन्य काश्यप

मोदी जी के शासन में जन सुझावों से आगे बढ़ेगा देश – मंत्री नागरसिंह चौहान

रतलाम, 10 मार्च(इ खबर टुडे)। आगामी लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र को तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित किया। इसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप एवं वन, पर्यावरण, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहे। विशेष अतिथि रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर एवं रतलाम-झाबुआ लोकसभा प्रत्याशी अनीता चौहान रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने की। लोकसभा प्रभारी महेंद्र भटनागर, लोकसभा विस्तारक शिवलाल पाटीदार, लोकसभा संकल्प पत्र प्रभारी शैलेंद्र डागा मंचासीन रहे।

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है। प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने सबसे पहले भ्रष्टाचार खत्म किया। कांग्रेस शासनकाल में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि लाभार्थी को केंद्र से 1 रूपया भेजने पर 15 पैसा ही मिलता है, लेकिन आज मोदी जी के प्रयासों से हितग्राही के खाते में पूरा 1 रूपया पहुंच रहा है। देश की अर्थव्यवस्था को मोदी जी ने 10वें पायदान से विगत दस वर्षों में 5वें स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है और अब इसे तीसरे पायदान पर ले जाना है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव का संकल्प पत्र जनमत से तैयार करने के लिए आमजन से सुझाव आमंत्रित किए हैं। यह सम्मेलन इसी दिशा में आयोजित हुआ है। भाजपा के पर्वू के सभी संकल्प पूर्ण हो चुके है। धारा 370 को खत्म किया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। सीएए कानून भी आ चुका है। रतलाम में प्रबुद्धजनों ने जो सुझाव दिए है उन्हें नोट किया है। इनमें सभी महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान दिया जाएगा। मंत्री श्री काश्यप ने म.प्र. में एमएसएमई के जिन 11 कलस्टर की जानकारी दी है, उन्हे केंद्र से जल्द स्वीकृत कराया जाएगा। सूक्ष्म एवं लघु उद्योग देश की रीढ़ है। देश में एमएसएमई में सवा तीन करोड़ उद्योगों का पंजीयन हो चुका है। छोटे-छोटे उद्योग जो काम करते है, उससे देश आगे बढ़ रहा है।

प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने इस मौके पर कहा कि देश में मोदी जी के शासन में आज हर क्षेत्र में विकास के जो काम हो रहे है, वह जनता के विचारों से हो रहे है। इससे देश की जीडीपी आज 8.5 प्रतिशत हो गई है। रक्षा क्षेत्र हो, रेलवे हो या अन्य क्षेत्र सभी में भारत की भागीदारी बढ़ती जा रही है। भाजपा हमेंशा जनमत का सम्मान करती आई है और इस बार भी जनता के सुझाव लेकर संकल्प पत्र बना रही है। मोदी जी ने 2047 तक विकासशील भारत को विकसित बनाने की गारंटी दी है। ऐसे ही हम रतलाम को विकसित बनाएंगे। क्षेत्र के विकास के लिए संसद में अपनी आवाज होनी चाहिए, उसके लिए लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीता कर फिर से मोदी सरकार बनाना है। भाजपा ने लोकसभा प्रत्याशी के रूप में जिनका चयन किया है वे उच्च शिक्षित महिला है और बूथ स्तर से पार्टी का कार्य करती आ रही है। विश्वास है कि इस बार उन्हें अपार समर्थन मिलेगा।

वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि वर्ष 2014 में जिस विश्वास के साथ सभी ने देश की बागडोर मोदी जी को सौंपी थी, उस पर वह खरे उतरे है। आज देश के साथ प्रदेश निरंतर प्रगति कर रहा है। वर्ष 2003 के पहले मध्य प्रदेश बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन आज यहां चौतरफा विकास कार्य निरंतर जारी है। लोकसभा प्रत्याशी अनीता चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने विकसित भारत का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने के लिए सभी महत्वपूर्ण सुझाव दे। घर-घर बिजली और हर व्यक्ति को मकान के साथ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना ही लक्ष्य रहेगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि पूर्व चुनाव के 90 प्रतिशत संकल्प पूरे हो चुके है। आगामी चुनाव के लिए आमजन से संकल्प पत्र हेतु जो सुझाव लिए जा रहे है, उन्हें भी पूरा किया जाएगा। आरंभ में लोकसभा संकल्प पत्र प्रभारी शैलेंद्र डागा ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। प्रबुद्धजनों की ओर से गोपाल काकानी, वरुण पोरवाल, संजय व्यास, सिद्धार्थ कोठारी, संजय पारख आदि ने अपने सुझाव दिए। मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रतलाम संभाग द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री श्री वर्मा का स्वागत किया गया। संचालन जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी ने किया एवं आभार व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक रजनीश गोयल ने माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds