November 16, 2024

रतलाम / गौशाला रोड पर सड़क निर्माण के चलते हटाया गया अतिक्रमण : देखिये वीडियो

रतलाम ,10 मई (इ खबर टुडे ) शहर के वार्ड क्रमांक 16 में आचार संहिता से पूर्व शहर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप एवं महापौर पहलाद पटेल द्वारा आईसीसी सड़क का लोकार्पण किया गया था। इसका निर्माण कार्य बीते कुछ दिनों पूर्व ही शुरू हुआ। जिसके चलते आज निर्माण कार्य में बाधा बने हुए अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया।

वार्ड क्रमांक 16 के भाजपा पार्षद रणजीत टांक ने बताया कि बीते कहीं वर्षों से गौशाला रोड क्षेत्र की मुख्य सड़क को आरसीसी सड़क में परिवर्तित करने की मांग चल रही थी। वही बारिश के चलते हैं हर वर्ष डामर सड़क खराब हो जाती थी । इसके बाद क्षेत्रीय पार्षद और आम जनता की मांग पर विधायक और महापौर द्वारा लोकसभा आचार संहिता के पूर्व उक्त सड़क का लोकार्पण किया गया।

पार्षद द्वारा बताया गया कि उक्त सड़क नवकार नमकीन ने होते जैन स्कूल के पीछे होते हुए ,बोराबाखल, और सगोद रोड तक आरसीसी में प्रस्तावित हुई थी । जिसका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। वही शुक्रवार को आज निर्माण कार्य के दौरान निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। वही सड़क निर्माण कार्य में बाधा बनी पार्षद रणजीत टांक के मकान की बाउंड्रीवाल को पार्षद ने स्वयं आगे रह कर हटवाया।

जिसका क्षेत्रीय जनता ने पूरी तरह से समर्थन किया। साथ ही क्षेत्र की जनता और पार्षद रणजीत टांक ने विधायक चैतन्य काश्यप और महापौर पहलाद पटेल को उक्त निर्माण कार्य को त्वरित और गुणवता के साथ किये जाने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

You may have missed