January 24, 2025

JOB/JOB/JOB /रतलाम में 22 दिसम्बर को रोजगार मेले का आयोजन,आवेदक यहाँ कर सकते है पंजीयन

job

तलाम,09 दिसंबर (इ ख़बर टुडे)। रतलाम में आगामी 22 दिसम्बर को रोजगार मेला (मेगा जॉब फेयर) आयोजित किया जा रहा है। मेगा जाब फेयर में 25 से 30 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधि विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगे।

जिला रोजगार अधिकारी यू.पी. अहिरवार ने बताया कि मेगा जाब फेयर में ख्यातिप्राप्त कम्पनियों द्वारा आपरेटर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, वर्कर, हेल्पर, सुपर वाईजर, मार्केटिंग, सिक्युरिटी गार्ड, ट्रेनी, टीचर, अप्रेंटिस, मैनेजर, प्रापर्टी एसोसिएट/एडवाईजर एवं अकाउंटेंट आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5 वीं उत्तीर्ण से स्नातक तथा आयु 18 से 40 वर्ष है। इच्छुक आवेदक 22 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से 4.00 बजे तक शासकीय आईटीआई सैलाना रोड, सज्जन मिल के सामने अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, दो पासपोर्ट साईज के फोटो,आधार कार्ड की छायाप्रति तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक निम्न लिंक https//docs.google.com पर अपना पंजीयन कर सकते हैं।

You may have missed