
Electricity bill discount: बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इस महीने बिजली विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को बिलों में करोड़ों रुपए की छूट देने की घोषणा की है।
उत्तराखंड राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को इस महीने बिजली बिलों में 137 करोड रुपए की छूट दी जाएगी। उत्तराखंड सरकार द्वारा कम दरों में बिजली मिलने के कारण बिजली उपभोक्ताओं को यह छूट देने की घोषणा की गई है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।
1.19 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से मिलेगी छूट
उत्तराखंड राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को इस महीने बिलों में 1.19 रुपये प्रति यूनिट तक की छूट देने की घोषणा की गई है। यूपीसीएल ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट(FPPCA) ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी है।
एफपीपीसीए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनवरी में सस्ती बिजली मिलने के कारण उपभोक्ताओं को यह छूट दी गई है। सस्ती बिजली मिलने की एवज में उत्तराखंड राज्य उपभोक्ताओं 137 करोड़ रुपए की छूट दी जाएगी।
मार्च के बिलों में मिलेगी बिजली उपभोक्ताओं को छूट
उत्तराखंड राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को मार्च महीने की बिजली बिलों में 1.19 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से छूट दी जाएगी।
इसकी जानकारी यूपीसीएल एमडी अनिल कुमार द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जनवरी महीने में नियामक आयोग की ओर से तय दरों से भी कम दरों पर बाजार से बिजली खरीदने के कारण मार्च के बिलों में बिजली उपभोक्ताओं को यह छूट दी जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी दिसंबर में यूपीसीएल द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को 427 करोड़ रुपये की छूट दी गई थी।