May 17, 2024

जिला अभिभाषक संघ के चुनाव में फंसा पेंच,कुछ अभिभाषकों ने कहा चुनाव रद्द हुए,निर्वाचन अधिकारी ने कहा चुनाव प्रक्रिया जारी

रतलाम,31 मार्च (इ खबर टुडे ) । जिला अभिभाषक संघ के द्विवार्षिक चुनाव में बुधवार को नया पेंच आ गया। अभिभाषक संघ के कुछ सदस्यों ने दावा किया है कि राज्य अधिवक्ता परिषद ने कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव प्रक्रिया को स्थगित करते हुए अभिभाषक संघ के संचालन हेतु सात सदस्यों की तदर्थ समिति बना दी है। उधर, अभिभाषक संघ के निर्वाचन अधिकारी संतोष त्रिपाठी ने ऐसे किसी निर्णय से अनभिज्ञता जताई और कहा कि गुरुवार को चुनाव हेतु मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। संघ के निवृत्तमान अध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने बताया कि 1 अप्रैल को दोपहर 2 बजे संघ की साधारण सभा होगी|

स्वयं को तदर्थ समिति के सदस्य बताने वाले अभिभाषकों ने राज्य अधिवक्ता परिषद के सचिव प्रशांत दुबे के हवाले से बताया कि बुधवार को जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन अधिकारी, अध्यक्ष व सचिव के नाम पत्र जारी कर तदर्थ समिति के गठन की सूचना दी गई है। इसमें बताया गया कि अधिवक्ता सदस्यों द्वारा लगातार राज्य अधिवक्ता परिषद से पत्राचार करते हुए कोरोना संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया स्थगित करने की मांग की जा रही थी । ऐसी परिस्थिति में जब जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन अधिकारी व अन्य अधिवक्तागणों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को संपूर्ण कराने में असमर्थता व्यक्त की जा रही है। इस कारण से जिला अधिवक्ता संघ रतलाम में निर्वाचन प्रक्रिया को स्थगित करना अतिअनिवार्य होता है, चूकि संघ में वर्तमान में कार्यकारिणी कार्यरत नहीं है। इसलिए जिला अभिभाषक संघ की चुनाव प्रक्रिया स्थगित करते हुए तदर्थ समिति गठित की जाती है। समिति में संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय पंवार, प्रवीणकुमार भट्ट, सुनील लाखोटिया, अधिवक्ता विमल कुमार छिपानी, अदिति अग्निहोत्री, प्रशांत जैन, रोहित शर्मा शामिल किए गए हैं।

दूसरी तरफ संघ के निर्वाचन अधिकारी संतोष त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें तदर्थ समिति के गठन की कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है। राज्य अधिवक्ता परिषद मे दूरभाष पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। निर्वाचन अधिकारी श्री त्रिपाठी ने कहा कि उनके द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण करने में कोई असमर्थता व्यक्त नहीं की गई है और न ही उनका इस सम्बन्ध में राज्य अधिवक्ता परिषद् से कोई संपर्क हुआ है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि कथित रूप से घोषित तदर्थ समिति में निवृत्तमान अध्यक्ष व सचिव को शामिल नहीं किया जाना भी समझ से परे है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि जब उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने में कोई असमर्थता व्यक्त ही नहीं की तो राज्य अधिवक्ता परिषद् के कथित पत्र में इस तथ्य का उल्लेख कैसे और क्यों किया गया है यह भी समझ से परे है।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। संघ के चुनाव हेतु 27 मार्च की तिथि सदस्यता शुल्क जमा करने हेतु नियत की गई थी। जिसके बाद मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एक अप्रैल को होना है। अंतिम मतदाता सूची पांच अप्रैल को प्रकाशित की जाना है। इसके बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित होगा।संघ के निवर्त्तमान अध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने कहा कि राज्य अधिवक्ता परिषद् द्वारा किसी समिति के गठन की जानकारी नहीं है| संघ की साधारण सभा 1 अप्रेल को 2 बजे होगी| इसमें आगामी रुपरेखा तय होगी|

इधर स्वयं को तदर्थ समिति का सदस्य बताने वाले प्रवीण कुमार भट्ट ने बताया कि संघ के पूर्व अध्यक्ष दशरथ पाटीदार के द्वारा दिनांक 01.04.2021 को साधारण सभा बुलाये जाने का नोटीस घुमाया जा रहा हैं, जबकि वे पदमुक्त हो चुके हैं, उन्हें साधारण सभा बुलाने का कोई अधिकार प्राप्त नहीं हैं। संघ के संचालन का कार्यभार तदर्थ समिति के द्वारा प्राप्त किया जा चुका हैं। तदर्थ समिति घोषित होने के बाद समिति की बैठक आयोजित की गई | इसमें तय किया गया कि कोरोना से बचाव के लिए समिति सदस्य गुरुवार को कलेक्टर से मिलेंगे| उनसे सभी अधिवक्ताओ की आरटीपीसीआर जाँच कराने और टीकाकरण करने की मांग करेंगे|

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds