September 29, 2024

Total Voter Turnout : चुनाव आयोग ने जारी किया पांच चरणों की वोटिंग का डेटा, ‘गलत नेरेटिव’ चलाने वालों को लगाई फटकार

नई दिल्ली, 24 मई(इ खबर टुडे)। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में डाले गए वोटों का डेटा जारी कर दिया है। पांच चरणों का डेटा डारी करते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि पहले चरण में कुल कुल मिलाकर 66.14 प्रतिशत, दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत, तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत, चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत और पांचवें चरण में 62.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर प्रश्न उठाने वाले और गलत नेरेटिव चलाने वालो को जमकर फटकार भी लगाई है।

अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए चुनाव आयोग ने यह दावा भी किया है कि वोटों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आयोग ने यह भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया को बिगाड़ने के लिए झूठी कहानियां गढ़ना एक शगल हो गया है। इससे पहले चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में लोकसभा चुनाव के प्रत्येक चरण के मतदान के बाद 48 घंटे के भीतर अपनी वेबसाइट पर मतदान डेटा अपलोड करने की मांग को अनुचित करार दिया था। दरअसल शीर्ष अदालत में यह मांग गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने उठाई थी। चुनाव आयोग ने तर्क दिया था कि ऐसा करने से चुनाव की स्थिति बिगड़ सकती है।

पहले चरण में कुल 166386344 मतदाता थे और कुल मिलाकर 110052103 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पहले चरण का मतदान प्रतिशत 66.14 रहा।

दूसरे चरण में कुल 158645484 मतदाताओं में से 105830572 वोट डाला। दूसरे चरण में कुल 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ।

तीसरे चरण में 172404907 वोटर थे, जबकि 113234676 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस चरण में 65.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत वोटिंग हुई। कुल 177075629 मतदाताओं में से 122469319 मतदाताओं ने वोट डाला।

पांचवें चरण में कुल 89567973 मतदाताओं में से 55710618 लोगों ने वोट डाला। पांचवें चरण में 62.20 प्रतिशत मतदान हुआ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds