January 23, 2025

मंदसौर में दर्दनाक हादसा : चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग भाई -बहन की मौत

mands

मंदसौर,15 फरवरी (इ खबरटुडे)। मंदसौर जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर पिपलिया मंडी टोल के पास तेज रफ्तार से जा रही कार ने बाइक सवार दो बुजुर्ग भाई बहन जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार भाई की मौके पर ही मौत हो गई वही घायल बहन की उदयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सूंठोद निवासी मांगीलाल पिता वेणीदास पंवार 66 वर्षीय रविवार दोपहर अपनी बहन कमला पति तुलसीराम 70 वर्षीय निवासी करवा खेड़ी तहसील ताल जिला रतलाम को लेकर मंदसौर के पास किसी परिजन के घर जा रहे थे। इस दौरान पिपलिया मंडी टोल के पास कार क्रमांक GJ01KV3645 के चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए सामने से आ रहे मांगीलाल की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

दुर्घटना में बाइक सवार मांगीलाल और उनकी बहन कमला गंभीर रूप से घायल हो गये। इस दौरान घायल मांगीलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने मांगीलाल के मोबाईल से उनके परिजनों को दुर्घटना की सूचना देते हुए मृतक और घायल को मंदसौर जिला अस्पताल पहुंचाया । सूचना मिलते ही मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।

गंभीर रूप से घायल कमला बाई की स्थिति चिंताजनक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें उदयपुर रैफर कर दिया। जहा सोमवार शाम उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार में भाई-बहनो की ऐसी मौत से पुरे परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। परिजनों परिजनों के अनुसार मृतक मांगीलाल पंवार कुछ वर्षो पूर्व ही विद्युत विभाग में लाइनमेन के पद से रिटायर हुए थे। टक्कर के बाद आरोपी कार चालक और उसके साथी कार छोड़कर मौके से भाग गये। पुलिस ने कार को जब्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

You may have missed