January 23, 2025

Online Fraud : अस्सी वर्षीय बुजुर्ग के साथ डेढ लाख से ज्यादा की ठगी,एटीएम से की गई आनलाइन खरीददारी

online fraud

रतलाम,27 मार्च (इ खबरटुडे)। जैसे जैसे इन्टरनेट का उपयोग बढ रहा है सायबर क्राइम की नए नए तरीके सामने आ रहे है। एटीएम कार्ड के जरिये धोखाधडी का एक नया मामला सामने आया है,जिसमें अज्ञात आरोपियों ने एक बुजुर्ग के एटीएम एकाउन्ट के जरिये एक लाख साठ हजार की आनलाइन खरीददारी कर ही। तीन दिन बाद धोखाधडी की जानकारी मिलने पर बुजुर्ग ने बैैंक से सम्पर्क किया और बेंक के कहने पर मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,डोंगरे नगर निवासी आत्मस्वरुप पिता नथमल अग्र्रवाल का स्टेट बैंक आप इण्डिया में बचत खाता है,जिस पर श्री अग्र्रवाल ने एटीएम कार्ड भी जारी करवा रखा है। विगत दिनांक 15 मार्च से 19 मार्च के दौरान उनके एटीएम कार्ड के माध्यम से करीब सौलह बार आनलाइन खरीददारी की गई और उनके बैैंक खाते से करीब एक लाख साठ हजार रु. उडा लिए गए। श्री अग्र्रवाल को 19 मार्च्र को यह जानकारी मिली कि उनके बैैंक खाते से धोखाधडी करके एक लाख साठ हजार रु. उडा लिए गए है। इस पर उन्होने बैैंक के अधिकारियों से सम्पर्क किया। बैैंक के कहने पर उन्होने पुलिस से सम्पर्क किया। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने श्री अग्र्रवाल की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

औद्योगिक क्षेत्र टीआई ओपी सिंह ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आरोपियों के पास श्री अग्र्रवाल के एटीएम कार्ड का नम्बर और सीवीवी नम्बर कैसे पंहुचा,क्योंकि इसके बगैर आनलाइन शापिंग संभव नहीं है। पुलिस ने बैैंक से श्री अग्र्रवाल के खाते के ट्रांजेक्शन की डिटेल ांगी है,जिससे यह स्पष्ट होगा कि उनके खाते की राशि कहां खर्च की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed