January 24, 2025

Girl rape:नशीली कोल्ड्रिंक्स पिलाकर युवती के साथ किया बलात्कार, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज, आरोपी फरार

rape

रतलाम,30 जुलाई(इ खबर टुडे)। जिले के जावरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मामला आया जिसमें एक युवक द्वारा एक युवती को कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिलाया तथा उसके साथ बलात्कार कर आपत्तिजनक फोटो लेकर वायरल करने की धमकी दी और रुपयों की मांग की। युवती ने दोस्तों व परिजनों से 1करोड़ से ज्यादा की राशि व उतनी ही राशि के आभूषण लेकर आरोपी को दिए, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया आरोपी फिलहाल फरार है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जावरा शहर क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक द्वारा युवती के साथ यौन शोषण एवं ब्लैकमेल कर आभूषण एवं नगदी लेने का मामला सामने आया है। आवेदन में युवती ने बताया कि आरोपी निशित उर्फ मयूर पिता प्रदीप बाफना निवासी बड़ावदा ने जावरा निवासी युवती को प्रेम प्रसंग मैं फसाकर उसके साथ बलात्कार किया एवं उसे ब्लैकमेल करके आभूषण और नगदी भी ली। युवती ने अपने दोस्तों परिजनों से पैसे लेकर आरोपी निशित को पैसे दिए थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती के ऊपर उधारी का बोझ बढ़ गया और देनदार अपने पैसे मांगने लगे तब युवती ने पुलिस की शरण ली। आवेदन में युवती ने बताया कि आरोपी को 1करोड़ 25 लाख एक्सिस बैंक,सेंट्रल बैंक के साथ फोन पे में राशि जमा करवाई है। वहीं इतनी ही राशि के सोने के आभूषण भी देना बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 2 एन,450,385,506 के प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की। आरोपी फिलहाल फरार है जिनकी तलाश में पुलिस ने टीम को रवाना किया ।

You may have missed