December 24, 2024

रतलाम में सर्द हवा और कोहरे का असर:जिले में कड़ाके की ठंड , फसलों पर जम गई बर्फ की परत , तापमान 5 डिग्री से नीचे

Exif_JPEG_420

Exif_JPEG_420

रतलाम,16 जनवरी (इ खबर टुडे)।रतलाम जिले में एक बार फिर शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है । रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे पहुँच गया। लगातार दूसरे दिन भी सर्द हवा और घने कोहरे ने ठिठुरन बढ़ा दी है। रतलाम में सुबह 8 बजे तक घने कोहरे का असर बना हुआ है।

कोहरे की वजह से सड़क पर विजिबिलिटी भी कम हो गई है। सड़कों पर लोग वाहनों की लाइट चलाकर निकल रहे हैं। रतलाम जिले में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में ओर गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों पर सुबह बर्फ की परत जम गई।

रतलाम जिले में आज कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे का असर देखने को मिला है। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों की लाइट चलाकर सफर करना पड़ रहा है। वहीं, दिन मे भी शीतलहर जारी रहने की संभावना है ।

आगामी 2 दिन ठंड से राहत नहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी एक-दो दिनों में तापमान में गिरावट आएगी । जिससे शीतलहर सर राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds