December 24, 2024

शिक्षा विद्यार्थियों की अमोल धरोवर है, महामहिम राज्यपाल आ. थावरचंद गेहलोत

01

राॅयल इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के नवीन शैक्षणिक भवन का उद्घाटन समारोह में हुए शामिल

रतलाम,,24 सितम्बर (इ खबरटुडे)। राॅयल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत राॅयल इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के नवीन शैक्षणिक भवन का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कर्नाटक प्रदेश के राज्यपाल महामहिम थावरचंद गेहलोत के कर कमलों से हुआ ।

इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने की तथा समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल, म.प्र.कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय चैरड़िया, पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत, समाजसेवी सुशील अजमेरा रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत राॅयल ग्रुप इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया, डायरेक्टर द्वय डाॅं. उबेद अफजल एवं चर्चिल गुगालिया ने किया।

महामहिम राज्यपाल आ. थावरचंद जी गेहलोत ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियेां को सम्बोधित करते हुए कहा कि, भारत की अर्थव्यवस्था युवा शक्ति ही मजबूत कर रही है। उन्होनें शिक्षा पर भी अपने विचार रखे और बताया कि, शिक्षा वह अमूल्य धरोहर है जो हमेशा आपके साथ जीवनसाथी के रूप में रहती है। नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर भी महामहिम ने प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि, शिक्षा के साथ साथ संस्कार एवं सहनशीलता सर्वोच्च गुण है। उन्होनें युवा पीढ़ी को सहिष्णु बनने की प्रेरणा दी। उन्होनें युवाओं को राज्यपाल महोदय की जीवनी एवं संघर्ष के बारे में बता कर, आगे बढ़ने एवं सेवाकार्य करने के लिये प्रेरित किया।

राॅयल ग्रुप के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया ने कहा कि, शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को संस्कार का ज्ञान देना भी बेहत जरूरी है, क्योंकि शिक्षा विद्यार्थियों के लिये अमूल्य तोहफा है, जिससे उनके जीवन की दशा व दिशा बदलती है, लेकिन संस्कार उनके जीवन का सार है, जो उनके व्यक्तित्व को विकसित करता है, जिससे उनके चरित्र निर्माण होता है, और उनका सम्मान बढ़ता है। उन्होनें अपने उद्बोधन में रतलाम को शिक्षा हब के रूप में विकसित करने के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होनें बताया कि अब राॅयल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स उच्च शिक्षा, तकनीकि शिक्षा के साथ साथ सर्वसुविधायुक्त चिकित्सा शिक्षा देने हेतु तैयार है।

कार्यक्रम में राॅयल काॅलेज आफ फार्मेसी के प्राचार्य डाॅं. मनीष सोनी, मेनेजमेंट प्राचार्य डाॅं. प्रवीण मंत्री, प्रशासक दिनेश राजपुरोहित, प्रशासनिक अधिकारी प्रफुल्ल उपाध्याय, नर्सिंग काॅलेज प्राचार्य जगदीश डूके, कामर्स प्राचार्य डाॅं. अमित शर्मा, दिपीका कुमावत एवं कपिल केरोल आदि उपस्थित रहें, साथ ही राॅयल काॅलेज के विद्यार्थीगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का संचालन टीचर एजुकेशन प्राचार्य डाॅं. आर.के. अरोरा ने किया तथा आभार प्रदर्शन काॅलेज डायरेक्टर डाॅं. उबेद अफजल ने माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds