January 23, 2025

killing/विवाद के दौरान पतिं ने पत्नी की हत्या कर शव को घर के रसोई घर में दफना दिया: देखिये वीडियो

muder rtm

रीवा ,27 जून (इ खबरटुडे)।रीवा के जवा थाना क्षेत्र में बीती रात पति पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया की पति ने पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर के रसोई घर में दफना दिया। आरोपी के भाई और पड़ोसियो द्वारा सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मृतिका के शव को बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार उक्त मामला रीवा जिले के जवा तहसील के जवा थाना अंतर्गत  ग्राम कुटिहा टोला का हैं। जहा रामराज मांझी पिता बुद्धिलाल माझी ने अपनी पत्नी शांति देवी उम्र 40 वर्ष से आये दिन मारपीट किया करता था और बीती रात भी दोनों मे विवाद हो गया हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि रामराज ने शांति देवी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए पत्नी के शव को रसोईघर पर दफना दिया।रविवार सुबह आरोपी के भाई को जब भाभी शांति देवी दिखाई नहीं दी तो उसने और पड़ोसियों ने  जवा थाने को सूचना दी।

मोके पर पहुंची पुलिस ने जब सख्ती से रामराज से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करना कबूल किया। जवा पुलिस और एफ़एसएल टीम रीवा और जवा एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार के उपस्थिति में शव को खोद कर निकाला गया। एफएसएल टीम के द्वारा शव का निरीक्षण किया गया। पीएम हेतु शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा भेजा गया है

। उक्त कार्यवाही में जवा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल, उपनिरीक्षक एल पी बुनकर, उपनिरीक्षक वीपी वर्मा, प्रधान आरक्षक कल्याण पांडेय, आरक्षक देवेंद्र शुक्ला, एफ़एसएल टीम रीवा, जवा तहसीलदार चंद्रमणि सोनी मौजूद रहे।

You may have missed