January 23, 2025

रतलाम / अज्ञात कारणों के चलते दो लोगो ने पिया जहरीला पदार्थ, दोनो की मौत, पुलिस जांच में जुटी

suisait

रतलाम, 20 जुलाई (इ खबर टुडे)। जिले में दो थाना क्षैत्र में जहरीला पदार्थ पिने के दो मामले सामने आए है। जिसमे दोनो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रावटी थाना क्षैत्र में हिमला पिता लिमजी गरवाल उम्र 50 साल निवासी ग्राम हरथल ने अज्ञात कारणों के चलते अपने खेत पर कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। हमला के पुत्र कांतिलाल उसे तुरंत रतलाम के मेडिकल कॉलेज ले गया जहा इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

वही, दूसरा मामला सरवन थाना क्षैत्र अंतर्गत शुक्रवार दोपहर को चतरु पिता कांतिलाल चरपोटा जाति भील उम्र 27 साल निवासी ग्राम पंथवारी थाना सरवन ने अपने घर ग्राम पंथवारी में अज्ञात कारणों के चलते जहरीला प्रदार्थ का सेवन कर लिया। चतरू के पिता उसे तुरंत पीएचसी सरवन अस्पताल ले गए, जहा डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित का दिया। पुलिस ने दोनों ही मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

You may have missed