September 20, 2024

रतलाम / ऑन ड्यूटी चेकिंग स्टाफ की सक्रियता से चलती ट्रैन में चोर पकड़ाया, चोर के पास से शराब की बोतल भी जब्त

रतलाम, 11 सितम्‍बर(इ खबर टुडे)। चलती ट्रैन में यात्रियों के साथ चोरी की घटना आये दिन सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला बीती रात मंगलवार को इंदौर दौंड एक्‍सप्रेस में घटित हो गया। जहा ऑन ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की सक्रिया से चोर को पकड़ने में सफलता मिली। आरोपी के पास से चोरी गया मोबाइल सहित शराब की बोतल जब्त हुई।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार को सौरव शर्मा गाड़ी संख्‍या 22944 इंदौर दौंड एक्‍सप्रेस में इंदौर से वसई रोड तक चेकिंग ड्यूटी में थे। वडोदरा से सूरत के मध्‍य एक यात्री ने ऑन ड्यूटी चेकिंग स्‍टाफ से शिकायत करते हुए बताया की एस-5 से उनकी मोबाइल चोरी हो गया है। संबंधित यात्री ने संदेह के आधार पर एक व्‍यक्ति का हुलिया बताया। चूँकि ट्रेन कहीं रुकी नहीं थी तो ऑन ड्यूटी चेकिंग स्‍टाफ द्वारा एस-5 से एस-1तक चेक किया गया लेकिन नहीं मिला। इसके उपरांत इस ट्रेन के जनरल कोच में जाकर चेक की तो वह व्‍यक्ति मिला जो एस-5 में घूम रहा था। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से उस यात्री की मोबाइल एवं शराब की एक बोतल बरामद हुई।

आवश्‍यक कार्यवाही कर मोबाइल संबंधित यात्री को वापस किया गया तथा चोर एवं शराब की बोतल रेलवे सुरक्षा बल सूरत को सुपुर्द किया गया। इस प्रकार ऑन ड्यूटी चेकिंग स्‍टाफ की द्रूत कार्यवाई के कारण यात्री की गुम हुई मोबाइल वापस मिली एवं एक चोर को भी पकड़ा जा सका।

You may have missed