Body building competition : अश्लीलता के चलते विवाद की भेट चढ़ा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता, मामला पंहुचा थाने
रतलाम,06 मार्च (इ खबरटुडे)। रतलाम शहर में आयोजित हुई 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता विवादों की भेंट चढ़ गई। मंच पर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने महिला शरीर साधकों द्वारा अंतरवस्त्रों में किए गए प्रदर्शन पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई। इस पुरे मामले को लेकर कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने शहर विधायक चैतन्य कश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल पर निशाना साधते हुए कृत्य के लिए जनता से माफी मांगने की बात कही है। साथ ही पुलिस से इस पूरे मामले को लेकर प्रकरण दर्ज करने की बात कही। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलकर उनके द्वारा की जा रही टिप्पणी को लेकर थाने पहुंचकर उन पर केस दर्ज कराने का प्रयास किया।
शहर में हुआ यह आयोजन सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा रहा है। इस बीच कांग्रेस को बैठे-बिठाए ही बड़ा मुद्दा हाथ लग गया। कांग्रेस नेता का कहना है कि कृत्य के बाद वह आयोजन स्थल को गंगाजल से पवित्र कर हनुमान चालीसा का पाठ भी करेंगे। कांग्रेस नेता धान मंडी स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा के पाठ और धरना प्रदर्शन में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी भी पहुंचे। रतलाम में इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के बैनर तले दो दिवसीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन स्थानीय विधायक सभाग्रह में किया गया था।
शनिवार को शुरू हुई स्पर्धा का रविवार को समापन हुआ। स्पर्धा में 72 वर्ष तक के बुजुर्गों ने भी प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला साधकों ने भी बॉडी बिल्डिंग की विभिन्न कैटेगरी में पोज दिए, जो विवाद का विषय बन गए। दरअसल सभी महिला शरीर साधक जिस मंच पर प्रदर्शन कर रहीं थीं उस पर बजरंग बली की प्रतिमा भी विराजित थी। हालांकि इस पूरे मामले में अब तक भाजपा नेताओं का कोई बयान सामने नहीं आया है।
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही बयानबाजी से नाराज भाजपा की महिला मोर्चा और अन्य नेता आधी रात को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे। यहां करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान भाजपाइयों ने थाना परिसर में धरना देकर जमकर नारेबाजी की गई। बाद में थाना प्रभारी द्वारा आवेदन पत्र लेकर, आश्वासन देकर रवाना किया गया।