January 26, 2025

Train Affected : फिरोजपुर मंडल में ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर चलने वाली ट्रेने प्रभावित,वैष्‍णोदेवी जाने वाली पांच गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित

train

रतलाम,17 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। उत्‍तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के जालंधर कैंट रेलवे स्‍टेशन पुनर्विकास कार्य हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

  1. 17 से 23 अक्‍टूबर तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ. अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस वाया लुधियाना- फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास- कपूरथला-जालंधर-सिटी चलेगी।
  2. 17 से 21 अक्‍टूबर तक बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12471 बान्‍द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस वाया लुधियाना- फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास- कपूरथला-जालंधर-सिटी चलेगी।
  3. 23 अक्‍टूबर को जामनगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12477 जामनगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास- कपूरथला-जालंधर-सिटी चलेगी।
  4. 22 अक्‍टूबर को हापा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12475 हापा श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस वाया लुधियाना- फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास- कपूरथला-जालंधर-सिटी चलेगी।
  5. 19 अक्‍टूबर को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12473 गांधीधाम श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस वाया लुधियाना -फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास- कपूरथला-जालंधर-सिटी चलेगी।
  6. 19 से 23 अक्‍टूबर तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09321 डॉ. अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा स्‍पेशल वाया लुधियाना- फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास- कपूरथला-जालंधर-सिटी चलेगी।

You may have missed