DSP की हत्या पर बोलीं महबूबा- यह शर्मनाक, पुलिस के सब्र का न लें इम्तेहान
श्रीनगर,23 जून (इ खबरटुडे)। रमजान खत्म होने को है और सभी को ईद का इंतजार है लेकिन इससे पहले श्रीनगर में लोगों ने एक डीएसपी को पीट-पीटकर मार डाला है। लोगों ने इससे पहले डीएसपी के सारे कपड़े भी फाड़ दिए थे। घटना के बाद डीएसपी को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंची मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इसे शर्मनाक घटना करार दिया है।
महबूबा ने कहा कि हमारी पुलिस देश में सबसे धैयर्वान है क्योंकि वो लोगों को अपना समझकर उनसे निपटती है। अगर उनके साथ ऐसा सुलूक करेंगे और उनका सब्र जवाब दे गया तो कहीं वो दिन ना लौट आएं जब जिप्सी देखते ही लोग घरों में डरकर घुस जाते थे।
बता दें कि श्रीनगर जामिया मस्जिद के बाहर फोटोग्राफी कर रहे डीएसपी मोहम्मद अयुब पंडित को लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मामला तब गर्मा गया जब अयुब को लोगों ने फोटोग्राफी करते देखा और मारपीट पर उतर आए।
इस दौरान अयुब द्वारा की गई इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई जिसके बाद भीड़ भड़क गई और अयुब पर हमला कर दिया। भीड़ ने उन्हे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया और तब तक पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। हालांकि इस बीच वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी उनकी मदद को आए लेकिन उन्हें बचाने में असफल रहे। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और स्थिति को काबू करने के लिए बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स भेजा गया है।
फायरिंग में कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार इलाके में स्थिति सामान्य करने के लिए पुलिस बल भेजा गया है। बता दें कि रमजान के चलते लोग शबे कद्र मना रहे थे और इसी के चलते रात में इबादत करते रहते हैं।