mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलामशहर-राज्य

नशे में धुत युवक ने स्विफ्ट डिजायर से दो गाडियों को ठोका,तीनों गाडियां हुई क्षतिग्रस्त ,आरोपी युवक हवालात में (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,02 मई (इ खबरटुडे)। शहर के फ्रीगंज इलाके में रात करीब साढे दस बजे उस समय अफरा तफरी मच गई जब फ्रीगंज से रेलवे स्टेशन की ओर तेज गति से जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार ने रास्तें में खडी दो कारों को टक्कर मार दी। स्विफ्ट डिजायर कार चलाने वाला युवक नशे में धुत था। मौके पर पंहुचे पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब साढे दस बजे फ्रीगंज से रेलवे स्टेशन की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार क्र.एमपी 43-सीए-5148 ने सड़क किनारे खडी मारुति की रिट्ज कार क्र. एमपी-09 सीपी-3316 को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। कोई कुछ समझ पाता,तब तक इसी डिजायर ने सडक किनारे खडी दूसरी ‘किया’ कंपनी की कार क्र.एमपी-20 जेडएफ-7171 को भी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग भी खुल गए। दो कारों को टक्कर मारने के बाद लोगों ने जब स्विफ्ट डिजायर कार के चालक को रोका,तो पता चला कि कार चलाने वाला युवक नशे में धुत था।

कारों की टक्कर के चलते तिराहे पर लोगों की भारी भीड जमा हो गई। पुलिसकर्मी भी मौके पर पंहुच गए। डिजायर चालक युवक को चीता फोर्स के जवान स्टेशनरोड थाने ले गए। क्षतिग्रस्त गाडियों को क्रेन की मदद से थाने पंहुचाया गया।

अंतिम समाचार मिलने तक कारों को टक्कर मारने वाले युवक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। बताया जाता है कि दिलबहार तिराहे पर गाडियों को टक्कर मारने से पहले भी उक्त नशेडी फ्रीगंज में कुछ लोगों को टक्कर मारता हुआ यहां पंहुचा था और यहां आकर उसने खडी गाडियों को ठोक दिया।

Related Articles

Back to top button