रतलाम / पानी के टैंकर मे भरकर मादक पदार्थ की हो रही थी तस्करी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 11 लाख से अधिक का माल जब्त
रतलाम,20 जून(इ खबर टुडे)। जिले मे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। जावरा शहर में पानी के टैंकर मे भरकर अवैध मादक पदार्थ ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 220 किलोग्राम डोडाचुरा, ट्रेक्टर सहित टैंकर जप्त किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल बुधवार को मुखबिर सुचना के आधार पर जावरा शहर थाना ने टीम गठित की। टीम ने रेस्ट हाऊस चौराहा महू नीमच रोड पर घेराबंदी करके आरोपी अनिल पिता जगदीश राम विश्नोई उम्र 27 साल निवासी ग्राम हनुमान सागर थाना चाखु जिला फलौदी राजस्थान को पानी के टैंकर मे ट्रेक्टर से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ 11 बोरो मे भरा मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजन 220 किलो ग्राम तथा एक बिना नम्बर का महिन्द्रा ट्रेक्टर मय टैंकर जिसकी कुल कीमत 11,40,000/- रुपये जब्त किया।
उक्त मामले में जावरा थाना पर अप.क्रं- 215/2024 धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहा से पीआर प्राप्त कर डोडाचुरा के स्त्रोत संबंध मे पूछताछ कर रही है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करने के लिये ट्रेक्टर व टेंकर का उपयोग करता था ताकि किसी को शक न हो।
जप्त मश्रुका- अवैध मादक पदार्थ 11 बोरो मे भरा मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजन 220 किलो ग्राम तथा एक बिना नम्बर का महिन्द्रा ट्रेक्टर मय टैंकर कुल कीमती 11,40,000/- रुपये
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.रघुवीर जोशी, प्रधान आरक्षक जाकीर खान, प्रधान आरक्षक मृदंग सातपुते, प्रधान आरक्षक अजय दुबे, आरक्षक यशवंत जाट, आरक्षक रामप्रसाद मीणा, आरक्षक ललित जगावत, आरक्षक जीवन विश्वकर्मा, आरक्षक विवेक शर्मा, आरक्षक लक्ष्मण नागदा, आरक्षक राधेश्याम चोहान, आरक्षक अभय चौहान, आरक्षक सुरेन्द्रसिह सिसोदिया सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही ।