mainरतलाम

drainage system/शहर का ड्रेनेज सिस्टम शीघ्र सुधारा जाए:महेन्द्र गादिया

तलाम,20 सितंबर( इ खबर टुडे)। रविवार को हुई बारिश के दौरान शहर के बिगड़े हालात को देखकर समाजसेवी और रेडक्रास सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन महेन्द्र गादिया ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने की मांग की है।

महेन्द्र गादिया ने बताया कि रतलाम शहर में रोड के काम चल रहे ,लेकिन सिर्फ रोड के साथ ड्रैनेज सिस्टम पर ध्यान देना आवश्यक है क्योकि 6 इंच बारिश में जिस तरह पानी जमा हुआ वह स्तिथि भी भयावह हुई, इतना पूर्व इससे भी अधिक पानी गिरने पर भी नही हुई आज न रोडों के ढाल है न निकास नाले के आसपास के जो खुले निकास थे वह भी बंद है ,यह विकास की मूलभूत सुविधा भी है आवश्यकता भी शहर की नालियों को सफाई की आवश्यकतानुसार खोलकर सफाई करना आवश्यक है, आज सीवरेज सिस्टम के कारण पूरा शहर खुदा पड़ा है ,नागरिकों का चलना दूभर है।

उक्त मांग समाज सेवी रेडक्रॉस के पूर्व चेयरमैन ने करते हुए कहा कि पूर्व में चार पांच वर्षों पहले रतलाम विकास मंच के माध्यम से भी रोड के साथ ड्रेनेज व्यवस्था की बात रखी गई थी अतः प्रशासन इसे शीघ्र व्यवस्थित कर सुविधा प्रदान करे ताकि जनता के जानमाल व आर्थिक नुकसान नहीं हो।

Related Articles

Back to top button