May 14, 2024

Book Release :डॉ. राव ने बहुआयामी विषयों को बनाया है जीवन के पृष्ठ -पुस्तक विमोचन के मौके पर विधायक श्री काश्यप ने कहा

रतलाम, 2 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। अपनी चार दशकों की उच्च शिक्षा विभाग की सेवा से निवृत हुए प्राध्यापक डॉ प्रदीपसिंह राव ने इस अवसर पर अपनी 16वीं पुस्तक “कुछ तो लोग कहेंगे ही “का लोकार्पण नगर विधायक चैतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य मे किया.जीवन प्रबंधन और हर पहलू पर आधारित इस पुस्तक को कैंसर पीड़ितों के सहायतार्थ अर्पित किया है।

विमोचन करते हुए श्री काश्यप ने कहा कि डॉ राव ने आजीवन चिंतन और साधना का मार्ग अपनाया, हर विषय पर लिखा,हिंदुस्तान से अफ़ग़ानिस्तान तक शोधपरख लेख लिखे, डॉ, वेदप्रताप वैदिक के सान्निध्य मे सृजन किया. इस पुस्तक की सहज शैली के हर शब्द बोलते से लगते है। डॉ राव ने इस पड़ाव से जो नवजीवन शुरू किया है उससे नगर और समाज को लाभ होगा।

डॉ. राव ने कहा कि कुछ तो लोग कहेंगे ही का आशय यह है कि आप अच्छे लक्ष्य पर चलें तो किसी के कुछ कहने से विचलित न हों. हर तरह के सुख दुख को समेटने वाली यह पुस्तक स्वर्गीय वैदिक जी को समर्पित है और इसकी आय को कैंसर पीड़ितों को भेंट किया जायेगा। इस अवसर पर कैंसर केयर ट्रस्ट के अशोक अग्रवाल ने घोषणा की कि इस पुस्तक की जो आय होंगी उसमे उतनी ही राशी वे मिलाकर कैंसर पीड़ितों को अर्पित करेंगे। अतिथि श्री काश्यप एवम पूर्व प्राचार्य डॉ. ललिता निगम,ज. भा. अध्यक्ष खाचरोद कॉलेज अमित सेठी का स्वागत साऊदी अरब मे ग्लोबल इंटरनेशनल एजुकेशन स्कूल्स के स्टेट एसोसिएट डायरेक्टर पार्श्वदीप सिंह ने स्वागत किया और आभार माना। ,संचालन डॉ. रविंद्र उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे सुधिजन उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds