November 23, 2024

Award : डॉ. डॉली मेहरा फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनेकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (FOGSI) के चैंपियन अवार्ड से सम्मानित

रतलाम,02जनवरी(इ खबर टुडे)। इंटरनेशनल क्रिटिकल केअर ऑब्सटेट्रिक कॉन्फ्रेंस गत माह अहमदाबाद में संपन्न हुई। जिसमें रतलाम के चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुई। कॉन्फ्रेंस में रतलाम की डॉ. डॉली मेहरा को “फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनेकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (FOGSI) का चैंपियन अवार्ड” से सम्मानित किया गया। कांफ्रेंस में देश भर के चिकित्सक शामिल हुए थे।

कॉन्फ्रेंस में कोविड -19 महामारी के सबसे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान FOGSI (2020) के दृष्टिगत और भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य के उत्थान की दिशा में अनुकरणीय कार्य के लिए रतलाम की डॉ. डॉली मेहरा को इस अवार्ड के लिए नवाज़ा गया। कॉन्फ्रेंस के दौरान वक्ताओं ने कहा कि FOGSI की टीम डा.डॉली महरा को यह अवार्ड प्रदान करते हुए गर्व महसूस करती है। कॉन्फ्रेंस में फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनेकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (FOGSI) के पूर्व अध्यक्ष (2020) डॉ. अल्पेश गांधी, सेक्रेटरी डॉ. सुनील शाह (2020) एवं वर्तमान अध्यक्ष डॉ. शांता कुमारी के हाथो डॉ डॉली मेहरा को यह अवार्ड प्रदान किया गया। डा. डॉली मेहरा को मिले इस सम्मान से नगर के चिकित्स जगत में ख़ुशी का माहौल है।

You may have missed