May 10, 2024

handicapped girl/धार जिले के कुक्षी में दिव्‍यांग बालिका ने फहराया तिरंगा

धार /कुक्षी,15 अगस्त (इ खबरटुडे)। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुक्षी में नवागत एसडीएम नवजीवन पंवार ने एक नेत्रहीन बालिका रोशनी से झंडावंदन करवा कर नवीन भारत उदय का संदेश दिया है। इस बारे में एसडीएम पवार ने बताया कि रोशनी तिरंगे को देख नहीं सकती है, पर आज उसे हम यह खुशी तो दे सकते हैं कि वह भी इस उत्सव में शामिल हो। साथ ही उन्‍होंने कहा कि अब रोशनी को किसी बड़े नेत्र चिकित्सक को दिखाकर उसकी आंखों की जांच करवाई जाएगी।

कुक्षी के अनुविभागीय कार्यालय व कृषि उपज मंडी कार्यालय में आज कुक्षी के समीप छोटे से गांव बारूड फलियां की नेत्रहीन बालिका रोशनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। गौरतलब है कि दोनों स्थानों पर एसडीएम नवजीवन पवार को झंडावंदन करना था पर उन्होंने रोशनी से झंडावंदन कराया ।

हम रोशनी को रोशनी तो नहीं पर खुशी तो दे सकते हैं
मीडिया से चर्चा में आईएएस एसडीएम नवजीवन पंवार ने बताया कि मैं विगत दिनों गांव बारूड फलियां के दौरे पर गया था । वहां लोगो की समस्या सुनने के मध्य रोशनी की समस्या यह आई कि उसे दिव्‍यांंगता का प्रमाण पत्र नहीं मिलने से उसे शासन की योजना का लाभ नही मिल रहा है। वहांं मौके पर उसका इस बात का सर्टिफिकेट बनाया गया। इसके बाद उससे बात की तो उसमें देशप्रेम का जज्बा नजर आया

इसके बाद हमने उसी से 15 अगस्त को झंडावंदन करवा कर उसे यह खुशी देने का एक प्रयास किया है। आगे अब उसे एक अच्छे नेत्र चिकित्सक को दिखाया जाएगा। साथ ही उसकी शिक्षा के लिए भी प्रयास किये जायेंगे ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds