January 28, 2025

Medical College : थैलेसीमिया मरीजों के उपचार के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी, संभागायुक्त श्री यादव ने मेडिकल कालेज में शिविर का किया निरीक्षण

Thelesemiya Shivir_6

रतलाम,25मार्च(इ खबर टुडे)। स्थानीय शासकीय मेडिकल कॉलेज में थैलेसीमिया सिकलसेल मुक्त मध्यप्रदेश के तहत आयोजित शिविर में आए संभाग आयुक्त उज्जैन संदीप यादव ने कहा कि थैलेसीमिया मरीजों के उपचार के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। शिविर आयोजन सराहनीय है। काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित उक्त शिविर में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता, एसडीएम राजेश शुक्ला, महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, काकानी फाउंडेशन के गोविंद काकानी, गोपाल काकानी, फाउंडेशन अध्यक्ष माधव काकानी, डॉ. स्मिता शर्मा, डॉ. दीनदयाल काकानी, निखिल काकानी, झलक काकानी, सुश्री नेहा काकानी, अभय काबरा, सुश्री दिशा नांदेचा, दीपेश वाफगांवकर, जादूगर युसूफ उपस्थित थे।

शिविर में 50 थैलेसीमिया मरीजों का पंजीयन किया गया। संभागायुक्त श्री यादव ने शिविर आयोजन को सराहनीय निरुपित करते हुए प्रशासन की ओर से धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि किसी भी शहर की पहचान उसकी सेवाभावना से होती है, रतलाम शहर सेवा के क्षेत्र में अग्रणी है। इस प्रकार के शिविर ही वास्तविक मानव सेवा होते हैं। प्रशासन हर प्रकार से सहयोग करेगा। इस अवसर पर डॉ. स्मिता शर्मा ने भी संबोधित किया। संचालन गोविन्द काकानी ने किया।

शिविर में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी अमेरिका में 20 वर्षों से पदस्थ बोन मैरो प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश सतवानी विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों तथा उनके परिजनों के सैंपल लिए गए। सैंपल जांच के लिए यूएसए तथा जर्मनी भेजे जाएंगे। शिफ्ट ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे जिनके द्वारा विदेश में सैंपल भेजने के परिवहन खर्च को वहन किया जाएगा। शिविर में काकानी फाउंडेशन द्वारा सेवा कार्यों में सहयोग करने वाले व्यक्तियों को अतिथियों के हाथों सम्मानित कराया गया।

एसडीएम रतलाम ग्रामीण तथा तहसील कार्यालयों का निरीक्षण किया
संभागायुक्त श्री संदीप यादव ने शुक्रवार को रतलाम ग्रामीण एसडीएम कार्यालय तथा ग्रामीण तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। संभाग आयुक्त द्वारा राजस्व प्रकरणों के निपटारे, राजस्व वसूली, कार्यालयों में संसाधनों की उपलब्धता इत्यादि का निरीक्षण करते हुए जानकारी प्राप्त की गई, आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसडीएम राजेश शुक्ला उपस्थित थे।

संभाग आयुक्त की अध्यक्षता में पैनल द्वारा साक्षात्कार लेकर अभ्यर्थी चयनित किए गए
उज्जैन संभाग आयुक्त संदीप यादव की अध्यक्षता में शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम में पैनल द्वारा विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित किए गए। इंटरव्यू पैनल द्वारा 6 पदों के लिए 10 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। इनमें बायो केमिस्ट्री, पीएसएम, मेडिसिन, गायनेकोलॉजिस्ट, सर्जरी तथा पीएमआर विभागों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता भी मौजूद थे।

You may have missed