November 23, 2024

Youth Festival : कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन,अनेक स्पर्धाएं आयोजित

????????????????????????????????????

रतलाम 22 सितम्बर(इ खबरटुडे)। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन शुक्रवार को किया गया, जिसके अन्तर्गत वक्तव्य कला, वाद विवाद, मिमिक्री, एकांकी, मूक अभिनय एवं लघु नाटिका आदि स्पर्धाएं आयोजित की गई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में माँ सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। छात्रा तालेबा खान द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी एवं प्राचार्य व्हाय.के. मिश्र के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

प्रारम्भ में स्वागत भाषण देते हुए युवा उत्सव की संयोजिका डा. इंदु कटारिया ने कहा कि युवा अवस्था जोश, बदलाव के साथ कुछ कर गुजरने का माद्दा रखती है। युवा मंच से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता करता है। आज का युवा कल का भविष्य है। मुख्य अतिथि श्री करमचंदानी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हार-जीत के अन्तर को यहीं छोड जीवन में आगे बढें। जीवन में आप जो भी कार्य करे उसे लक्ष्य बनाकर आगे बढे। अगर आपमें दृढ विश्वास है तो आप उस कार्य को पूर्ण कर लेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को एलन मस्क का उदाहरण दिया।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्राचार्य श्री मिश्र ने कहा कि युवा आगे आएगा तभी राष्ट्र आगे बढेगा। युवा ही देश की शक्ति है। हमारे युवा हमारे जिले का नाम रोशन करेंगे तभी इस कार्यक्रम की सार्थकता है। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को आगामी भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के विधिवत् उद्घाटन की घोषणा की।

कार्यक्रम में निर्णायक के रुप में से.नि. प्राध्यापक डा. मनोज जैन, हरिकृष्ण बडोदिया एवं व्याख्याता कविता रेगवानी, रंगकर्मी प्रकाश गोलानी, रश्मि उपाध्याय एवं ओ.पी. मिश्रा उपस्थित रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय – तकनीक अभिशाप है या वरदान एवं भाषण प्रतियोगिता का विषय – घटती नैतिकता एवं बढता अहंकार रहा, जिस पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

भाषण प्रतियोगिता में छात्रा यशासिंह राठौड प्रथम, प्रिशा एवं चेताली लालन द्वितीय स्थान पर तथा तृतीय स्थान पर यश राठौर रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में विपक्ष में प्रथम हार्दिक अग्रवाल, द्वितीय आनन्द जैन, तृतीय स्थान पर यशा राठौर रही। पक्ष में प्रथम अश्विनी पापटवाल, द्वितीय मोहित राठौर एवं स्नेह मूणत, तृतीय मोनिका मेहरा रही। संचालन प्राध्यापक रविकांत मालवीय ने किया तथा आभार प्राध्यापिका ड़ा. अर्चना भट्ट ने माना। कार्यक्रम में बडी संख्या में प्राध्यापकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

You may have missed