December 24, 2024

भाजयुमो द्वारा जिला स्तरीय अटल भाषण प्रतियोगिता आयोजित

IMG-20221225-WA0034

रतलाम25दिसंबर(इ ख़बर टुडे)। प.अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिला स्तरीय अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन न्यू रोड स्थित युवा मोर्चा कार्यालय पर किया गया।

जिला महामंत्री रविन्द्र पाटिदार ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के 25 प्रतिभागियों ने सहभागिता कर अलग अलग विषयो पर भाषण दिया। आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्यक्ष ने प.अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला।

स्वागत भाषण व प्रतियोगिता संबधी जानकारी जिलाध्यक्ष विप्लव जैन द्वारा दी गई। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा प.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, प.अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर दीपप्रज्वलन व माला अर्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

*इन्होंने किया अतिथियों का स्वागत:-*

मण्डल अध्यक्ष आयुष पड़िहार सूरजमल जैन मण्डल, जयेश जाजोरिया अम्बेडकर मण्डल, राजेश बैरागी दीनदयाल मण्डल रतलाम, प्रफुल जैन पिपलौदा, रितिक जोशी सुखेड़ा, देवेन्द्र सिंह जादौन जावरा, शुभम राठौड़ ताल आदि ने किया।

*समापन पर महापौर ने बाटे पुरुस्कार :-*

समापन समारोह में महापौर प्रह्लाद पटेल अतिथि थे। महापौर पटेल व जिलाध्यक्ष जैन द्वारा प्रतिभागियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। प्रथम विषय नरेंद्र मोदी जी का डिजिटल इंडिया गुड गवर्नेस पर जोर देता है पर प्रथम मनोहर आंजना, द्वितीय अपेक्षा श्रीवास्तव, दूसरा विषय भारत 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है पर प्रथम गोकुल शर्मा, द्वितीय चेतन सिंह,तीसरा विषय समय की मांग: मुफ्तखोरी की राजनीति से विकास की राजनीति की ओर स्थानांतरण पर प्रथम अभिषेक पांडेय, आयुष गौड़,चौथा विषय नरेंद्र मोदी जी की सरकार का ध्यान युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है पर प्रथम विश्वराज सिंह द्वितीय विजय दगदी को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भेट किये। प्रतियोगिता में डायरेक्टर आरती राठौड़, अमृत पंडित निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। आयोजन में जिला उपाध्यक्ष जयेश सांखला, मंत्री संजय पांचाल आदि उपस्थित थे। संचालन जिला महामंत्री राहुल उपमन्यु ने किया। आभार कार्यालय मंत्री सत्यजीत सिंह राजावत ने माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds