Hand Carts Distribution : स्वाधीनता दिवस के मौके पर हिम्मत जी की प्रेरणा से 20 लोगो को हाथ ठेलों का वितरण
रतलाम,15 अगस्त (इ खबर टुडे)। लोकप्रिय जननेता हिम्मत कोठारी के विचारों से उत्प्रेरित समाजजनों ने आर्थिक रूप से कमजोर शहर के 20 लोगो को हाथगाड़ी (ठेलागाड़ी) वितरित की। आत्मनिर्भर रतलाम के श्री कोठारी के ध्येय को साकार करने के लिए स्वाधीनता दिवस के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर यह अभिनव शुरुआत हुई। नगर के डालूमोदी बाज़ार चौराहे पर पूरी सादगी के साथ यह आयोजन सम्पन्न हुआ। ठेलागाड़ी पाने वाले हितग्राही आजीविका उपार्जन के लिए मिली इस सौगात को पाकर प्रफुल्लित हो गए।
ध्वजवंदन के पश्चात इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। श्री कोठारी ने इस योजना के पावन उद्देश्य की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि आज समाज में अमीर और गरीब के बीच की बढ़ती खाई को तेजी से भरने की जरूरत है। यह कार्य पूंजीपति वर्ग नही कर सकता यह उच्च मध्यम वर्ग को पूरा करना है। श्री कोठारी ने कहा कि आज हर छोटे अल्प पूंजी के व्यवसाय को भी बड़ी कम्पनियों के हवाले किया जा रहा है। यह पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की नीतियों की तीखी आलोचना करते हुए श्री कोठारी ने कहा कि सरकारें आम जनता के धैर्य की ज्यादा परीक्षाएं नही ले। अब यह स्थिति देश मे छोटे रोजगारों को खत्म कर रही है। बेरोजगारी बढ़ने के साथ – साथ इससे महंगाई भी बढ़ रही है। श्री कोठारी ने समाज को इस बारे में जागरूक रहने की सलाह भी दी। ठेलागाड़ी वितरण के इस पुनीत कार्य में 6 गाड़ी अरिहंत नवयुवक मंडल, 4 गाड़ी श्रीमती शांताबाई कोठारी की स्मृति में पूनमचंद कोठारी परिवार, 4 गाड़ी श्रीमती चंदाबाई कोठारी की स्मृति में श्रीचन्दजी कोठारी परिवार, श्रीमती लक्ष्मीदेवी मूणत की स्मृति में 3 गाड़ी आनंदीलालजी मूणत परिवार, 2 गाड़ी कांतिलालजी चोरडिया जी की स्मृति में एवं एक गाड़ी सुरेंद्र कुमार रामपुरियाजी की स्मृति में उनके परिजनों ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में सभी हाथगाड़ी चालकों को पुष्पमाला पहनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।