January 24, 2025

Fake corona:फर्जी कोरोना रिपोर्ट बता कर पत्नी से बनाई दूरी ,मामला पुलिस तक पंहुचा, आरोपी गिरफ्तार

fake-janournlist

इंदौर,03 जुलाई (इ खबरटुडे)। फर्निचर व्यवसायी एजाज अहमद को फर्जी कोरोना रिपोर्ट बनाना भारी पड़ गया। रिपोर्ट लैब संचालिका तक पहुंच गई और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। जांच में पता चला कि एजाज की पत्नी से रिश्ते ठीक नहीं थे। उसने दूरी बनाने के लिए खुद को कोरोना मरीज बताया और फर्जी रिपोर्ट बना ली। पुलिस ने आरोपित को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

छोटी ग्वालटोली थाना टीआइ संजय शुक्ला के मुताबिक महू निवासी एजाज एहमद को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके विरुध्द सेंट्रल लैब संचालिका डा. विनीता कोठारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शुक्रवार रात एजाज से पूछताछ की तो उसने फर्जी रिपोर्ट बनाना स्वीकार लिया। टीआइ के मुताबिक एजाज के पिता की पीथमपुर में फर्निचर की दुकान है। एजाज भी उसके साथ दुकान पर बैठता है। इसी वर्ष मई में मामा की बेटी से शादी हुई थी। पत्नी से उसके रिश्ते ठीक नहीं थे। वह उससे दूरी बनाना चाहता था।

गुगल से रिपोर्ट निकाल कर एडिट कर ली

आरोपित ने बताया जिस वक्त रिपोर्ट बनाई उस वक्त कोरोना की दहशत थी। एजाज ने कोरोना मरीज बनन कर दूरी बनाने का षड्यंत्र रचा और गूगल से सेंट्रल लैब की कोरोना रिपोर्ट निकाल ली। उसने एडिट कर खुद का नाम लिख लिया और पत्नी व ससुर को भेज दी। शक होने पर पत्नी ने पिता से कहा-एजाज कभी जांच करवाने नहीं गया और कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव कैसे आ गई। लड़की के पिता ने सेंट्रल लैब से संपर्क किया तो पता चला फर्जी रिपोर्ट बनाई है।

You may have missed