December 24, 2024

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति के हितग्राहियों से चर्चा की एवं आशीर्वाद दिया

thumbnail

तलाम,26 अगस्त (इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने रतलाम भ्रमण के दौरान लायंस क्लब में आयोजित किये गए टीकाकरण सत्र में जाकर वैक्सीन लगवा रहे हितग्राही से चर्चा की तथा यहीं पर मौजूद कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना से नियुक्ति प्राप्त हितग्राहियों से भी चर्चा की एवं उन्हें आगामी जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने शिक्षाकर्मी के पद पर नियुक्त किये गए महेंद्र वाघेला से पूछा नियुक्ति में किसी तरह की परेशानी तो नही आई सब ठीक तरह से हो गया ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रतलाम के लायंस क्लब में स्थापित किए गए वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया तथा यहां पर उन्होंने वेक्सीन लगवाने आए स्वामी देवस्वरूपानंदजी से चर्चा की तथा उनसे पूछा कि वह कौन सा डोज लगवा रहे हैं। स्वामी देवस्वरूपानंद ने बताया कि उनका यह दूसरा डोज है और उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है।

इसी तरह मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेटर सुश्री आरती राठौर और प्रीति गहलोत से भी चर्चा की तथा उनकी हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने रतलाम की रोबिन हुड आर्मी के कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की तथा उनसे पूछा कि वे किस तरह से गरीब लोगों की मदद करते हैं। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री चेतन्य काश्यप, अधिकारीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक शहर चेतन्य काश्यप, विधायक ग्रामीण दिलीप मकवाना, विधायक जावरा डा. राजेन्द्र पाण्डेय, जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, राजेन्द्रसिंह लुनेरा पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जितेन्द्र गेहलोत, प्रदीप उपाध्याय, मथुरालाल डामोर, धूलजी चौधरी, निमिष व्यास, श्रीमती सीमा टांक, के.के. सिंह कालूखेडा, शैलेन्द्र डागा, नारायण मईडा, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मीनाक्षीसिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. इन्द्रजीत बाकलवाल, सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds