December 26, 2024

जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने राजस्व मंत्री से की जावरा विधानसभा में हुए कार्यो की चर्चा

dr rajendra pandey

रतलाम,15 मार्च (इ खबरटुडे)। किसानों के हित के लिए प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत जावरा विधानसभा क्षेत्र में किसानों को 54 करोड़ से अधिक की राशि प्रदाय की गई है, इसी तरह मुख्यमंत्री जन कल्याण निधि संबल योजना में अब तक जावरा विधानसभा क्षेत्र के 2616 प्रकरण में 18 लाख रुपए से अधिक की राशि की सहायता का वितरण किया गया है।

उक्त जानकारियां प्रदेश के विभिन्न मंत्रियों ने जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के विभिन्न प्रश्नों के जवाब में दी। डॉ पांडेय के प्रश्न पर राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत रतलाम जिले में 172025 तथा जावरा विधानसभा क्षेत्र ने 59098 किसानों को पंजीकृत किया गया है।

इन किसानों को योजना प्रारंभ से लेकर अब तक निरंतर राशि का वितरण किया जा रहा है। योजनाओं में रतलाम जिले में अब तक 205 करोड़ रु एवं जावरा विधानसभा क्षेत्र के किसानों को 54करोड़ 65 लाख रु की राशि प्रदान की जा चुकी है। आपने आगे बताया कि जावरा विधानसभा क्षेत्र के कुछ ग्रामों में तकनीकी त्रुटि को सुधार कर किसानों को लाभ प्रदान कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है ।

विधायक डॉ पांडेय के एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत पूरे प्रदेश मे एक करोड़ 42 लाख 16 हजार 114 पात्र हितग्राही पंजीकृत हैं। आपने आगे बताया कि रतलाम जिले में 405248 पंजीकृत हितग्राही है। उनमें अंत्येष्टि सहायता व अनुग्रह सहायता के तहत जावरा विधानसभा क्षेत्र के जनपद जावरा व पिपलोदा तथा नगरपालिका व नगर परिषद जावरा व पिपलोदा के अंतर्गत 2744 आवेदन में से 2616 प्रकरण को निराकृत कर 18 लाख 48 हजार की राशि वितरित की गई है।

जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के प्रश्न पर लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने बताया कि रतलाम जिले के 9 लोक सेवा केंद्र में 40 सेवाओं को समयावधि में पूर्ण करने के लिए आवेदन लिए जाते हैं। विगत 4 वर्षों में इन केंद्रों पर 393452 आवेदन प्राप्त हुए। जावरा विधानसभा क्षेत्र के जावरा व पिपलोदा केंद्र में 105234 आवेदन का निराकरण किया गया ।

इन आवेदनों में सबसे अधिक खतौनी, खसरा प्रतिलिपि लेने के अलावा स्थानीय निवासी व आय के प्रमाण पत्र प्राप्त करने आदि की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए आवेदन किए गए हैं । विधायक डॉ पांडेय के प्रश्न पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, कल्याणकारी संस्था व छात्रावास योजना के तहत सस्ता खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिसमें जावरा व पिपलोदा विकासखंड में 55140 पात्र हितग्राही हैं, जिन्हें सस्ता अनाज का लाभ दिया जा रहा है इनमें 14478 पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची प्राप्त जारी की गई है। आपने आगे बताया कि राशन की कालाबाजारी के 12 प्रकरण दर्ज किए गए हैं ।जिसमें 385 क्विंटल चावल ,5 क्विंटल गेहूं ,3 क्विंटल नमक, 70 लीटर केरोसिन व 2 ट्रक जब्त भी किए गए हैं। गुणवत्ता विहीन खाद्यान्न की एक शिकायत प्राप्त हुई।जिसका निराकरण किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds