January 23, 2025

इंदौर में छात्रा की हत्या में खुलासा, दूसरे लड़कों के साथ घूमती और घर पर नाम गौरव का लेती थी

girl_student_murder

इंदौर,12 जुलाई(इ खबर टुडे)। बीफार्मा की छात्रा सैयद सारा की हत्या के आरोपित छात्र गौरव सरकार और स्निग्धा मिश्रा ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपित सारा को मानपुर-सिमरोल क्षेत्र में गहरी खाई में धकेल कर मारना चाहते थे। दोनों पहाड़ी क्षेत्र में रैकी भी कर चुके थे।

सारा की अस्थियों, बालों का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। डीआईजी (ग्रामीण) निमिष अग्रवाल के मुताबिक 18 वर्षीय सारा बायपास स्थित एक्रोपोलिस कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। उसकी गोयलनगर (बंगाली चौराहा) निवासी गौरव सरकार से दोस्ती हो गई थी। गौरव भी एक्रोपोलिस कॉलेज में बीफार्मा का छात्र है।

गौरव पिपल्याहाना निवासी स्निग्धा मिश्रा के साथ भी रिलेशनशिप में था। स्निग्धा मेडिकेप्स की छात्रा है और उसके पिता सुनील मिश्रा इसी कॉलेज में एचओडी है। सारा अन्य लड़कों से भी बातचीत करने लगी थी। वह कई बार कॉलेज और घर से लड़कों के साथ जाती थी और पकड़े जाने पर गौरव का नाम बता देती थी।

इस कारण सारा के स्वजन गौरव को धमकाते थे। परेशान होकर उसने सारा को रास्ते से हटाने की साजिश की और स्निग्धा से कहा कि तुम मुझसे सच्चा प्रेम करती हो तो मेरा साथ दो। दोनों कार लेकर ओंकारेश्वर गए और तय किया कि सारा को ऊंचाई से धक्का देकर मारा जाएगा। 25 अप्रैल को सारा कॉलेज से छुट्टी लेकर गौरव के साथ चली गई। गौरव ने मेडिकेप्स से स्निग्धा को लिया और सिमरोल रोड पर सुनसान जगह सारा का गला दबा दिया।

मुंबई में टैक्सी चलाई, नासिक में वेटर बना गौरव
इधर 26 अप्रैल को सारा की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। गौरव से पूछताछ की लेकिन वह हर बार गुमराह कर निकल गया। स्वजन द्वारा हाई कोर्ट में याचिका लगाते ही पुलिस हरकत में आई। सख्ती से पेश आने पर गौरव छिंदवाड़ा, कोलकाता, मुंबई और गोवा भाग जाता था। कुछ दिनों से वह मुंबई में टैक्सी चलाने लगा था। इसके बाद नासिक में होटल में वेटर की नौकरी भी की।

You may have missed