Memorandum : संविदा उपयंत्रियों की मांगो को लेकर डिप्लोमा इंजिनियर एसोसिएशन ने शहर एसडीएम को दिया ज्ञापन
रतलाम,26 जुलाई (इ खबर टुडे)। संविदा उपयंत्रियों की लंबित मांगो को लेकर म.प्र.डिप्लोमा इंजिनियर एसोसिएशन की जिला समिति ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को भेंट किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि भोपाल में हुए संविदा महाकुम्भ में संविदा कर्मियों के कल्याण के लिए कई घोषणाएं की गई थी। राज्य शासन के कई विभागों ने इन घोषणाओं को लागु करते हुए संविदाकर्मियों को अनेक सुविधाएं देना प्रारम्भ परन्तु ग्रामीण विकास विभाग में अभी तक इस निति पर अमल नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण विकास विभाग के संविदा उपयंत्रियों को इ एमबी भरने रहा है परन्तु उन्हें लेपटॉप और नेट रिचार्ज की सुविधा नहीं दी जा रही है। इसी तरह उन्हें अन्य कार्यो में लगाया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि संविदा उपयंत्रियों को लेपटॉप और नेट रिचार्ज की सुविधा दी जाये और उक्त सुविधा प्रारम्भ होने तक इ एमबी का उपयोग स्थगित रखा जाये। ज्ञापन में संविदा उपयंत्रियों की कई अन्य मांगे भी राखी गई है।
डिप्लोमा इंजिनियर एसोसिएशन की जिला समिति ने एसीएस महोदय पंचायत एवं ग्रामीण विकास को सम्बोधित ज्ञापन एस.डी.एम रतलाम शहर अनिल भाना को सौपा । इस मौके पर सभी जनपद पंचायतो से उपयंत्री साथी उपस्थित रहे। ज्ञापन देते समय एसोसिएशन अध्यक्ष प्रतिमा सोनटक्के सचिव मनोज जैन कोषाध्यक्ष इं. गजेन्द्र निगम जावरा से इं. इमरान खान इं शाकिर अली पिपलौदा से इं हरिओम पंवार इं संदीप सोलंकी, बाजना से इं बृजेन्द्र शर्मा, इं दिनेश कैथवास सैलाना के इं संजीव रघुवंशी, इं गौरव शर्मा, इं. मनीष डबकरा, इं राजेन्द्र डामोर, इं लालू सिंघाड़ ,इं सुमीत सिसोदिया, इं शंकर खराडी. सर्व शिक्षा अभियान से इं कुमावत जी, इं बैरागी जी इं राहुल अहिरवार आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।