January 23, 2025

धोलावाड़ पर्यटन महोत्सव : धोलावाड़ की वादियों में नागरिक प्रतिदिन पहुंचकर आनंदित हो रहे हैं

thumbnail (1)

रतलाम,29 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। इको टूरिज्म पार्क धोलावाड़ की वादियों में रतलाम तथा आसपास के नागरिक प्रतिदिन पहुंचकर बोट राइडिंग, वाटर स्कूटर राइडिंग तथा अन्य गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं। साथ ही स्वादिष्ट दाल पानियों का लुत्फ भी उठा रहे हैं।

धोलावाड़ महोत्सव 5 जनवरी तक चलेगा। महोत्सव में बच्चों के लिए तीरंदाजी का भी अपना एक अलग हीआकर्षण है जिसका बच्चे पूरा मजा उठा रहे हैं। कोरोना के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया है। डैम के किनारे सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए हैं।

You may have missed