रतलाम / सीहोर वाले गुरूजी प्रदीप मिश्रा के आव्हान पर झाली तालाब पर अव्यवस्था के बीच श्रद्धालु पहुंचे दीपक लगाने :देखिये वीडियो
रतलाम ,25सितंबर(इ खबर टुडे)। रविवार को श्राद्ध पक्ष की अमावश्या के उपलक्ष्य पर सीहोर वाले गुरूजी प्रदीप मिश्रा के आव्हान पर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अधिकांश राज्यों में धार्मिक स्थल ,तालाब एवं कुओ पर दीप प्रज्वल किये जा रहे है। इस दौरान रतलाम से नगर निगम की अव्यवस्था के बीच झाली तालाब पर श्रद्धालु दीप प्रज्वल करने पहुंचे जहा उन्हें कई समस्या का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के अशोक नगर में सीहोर वाले गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने व्यास पीठ से कथा वाचन के दौरान कहा कि सर्वपितृ अमावस्या तिथि पर पितरों को तर्पण और श्राद्ध देते हुए आज उनकी विदाई की जाएगी। पितृपक्ष के दौरान 16 दिनों तक पितरदेव स्वर्ग लोक से अपने परिजनों के बीच आते हैं और श्रद्धा पूर्वक भोजन ग्रहण कर तृप्ति होते हैं। इस हेतु सभी लोगो से आज सायंकाल से पूर्व कुओ और तालाब के समीप घी के दीये जलाने का आव्हान किया।
पंडित मिश्रा के आव्हान के बाद से ही रतलाम समेत प्रदेश अन्य जिलों के पंडित मिश्रा की कथा श्रवण करने वाले लोग तालाब और कुओं के समीप पहुंच गये। लेकिन रतलाम के प्रचीन झाली तालाब पर श्रद्धालु को दीये लगाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। यहाँ तालाब के बाउंडी में लगे एक दो गेट जो कुछ दिनों पहले खुले वह आज बंद थे। जिसके बाद महिलाएं ,बुजुर्ग और बच्चे नुकीली बाउंडी के ऊपर से गुजरने पर मजबूर हो गये थे।
इस दौरान कई महिलाओ और बच्चो को चोट भी लग गई। लेकिन निगम का कोई भी जिम्मेदार मौके पर मौजूद नहीं था। लेकिन इस परेशानी के बावजूद श्रद्धालु जैसे-तैसे दीये लगाने पहुंचे। वही कई लोगो द्वारा आपत्ति लेने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। उक्त मामले में शहर महापौर पहलाद पटेल को सूचना दी गई जिसके बाद महापौर ने संबंधित व्यक्ति को मौके पर पहुंचाया। वही इस दौरान कालिका माता मंदिर चौकी पर कोई सिपाई मौजूद नहीं था।इस बीच हनुमान ताल पर भी जाम की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके चलते आमलोग काफी देर तक परेशान होते रहे।क्षेत्र का 80 फिट रोड लगभग 1 घंटे जाम रहा।