May 16, 2024

Agriculture department alert/रबी मौसम के दृष्टिगत कृषि विभाग अलर्ट रहे, किसानों को उर्वरक की दिक्कत नहीं आए,अपर कलेक्टर ने दिए निर्देश

रतलाम ,01 नवंबर (इ खबरटुडे)। वर्तमान रबी मौसम तथा बुवाई के दृष्टिगत कृषि विभाग अलर्ट रहें। किसानों को दवाई, बीज, उर्वरकों की समस्या नहीं आए, समय पर कृषि आदान किसान को उपलब्ध करवाएं।

उक्त निर्देश अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कृषि विभाग को दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, जिला वन मंडल अधिकारी श्री डुडवे, एसडीएम अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावत, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य ने कहा कि जिले में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उनके द्वारा डबल लाक केंद्रों का आगामी दिनों निरीक्षण किया जाएगा। उप संचालक कृषि तथा जिला विपणन अधिकारी को सुनिश्चित करने को कहा गया कि किसानों को समय पर आवश्यकतानुसार यूरिया, डीएपी आदि उर्वरक उपलब्ध हो जाए।

इसके साथ ही नकली खाद बीज का विक्रय नहीं हो, इसके लिए विभाग निरंतर निरीक्षण करता रहे। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की भी समीक्षा की गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निपटारे में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। श्रम विभाग के हितग्राहियों को अपील हेतु बुलवाने के लिए निर्देशित किया।

जनजातिय कार्य विभाग में लंबित छात्रवृत्ति प्रकरणों के निपटारे के निर्देश दिए गए। शहर तहसीलदार विगत अतिवृष्टि से पीड़ितों को शत प्रतिशत रुप से मुआवजा वितरित करें। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में लाडली लक्ष्मी के लंबित प्रकरणों के निपटारे के निर्देश दिए गए।

वैक्सीनेशन की समीक्षा में बताया गया कि सैलाना तथा बाजना क्षेत्रों में सेकंड डोज की प्रगति कमजोर है। संबंधित एसडीएम तथा जनपदों के मुख्य पदाधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए गए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds