December 28, 2024

Delta worries:2 माह की राहत के बाद फिर दुनिया में लौट रही आफत, डेल्टा ने सभी देशों को चिंता में डाला, 10 फीसदी बढ़ा संक्रमण

24_06_2021-delta_plus_variant

नई दिल्ली,16जुलाई(इ खबरटुडे)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और मौतों ने एक बार फिर दुनियाभर की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नौ हफ्तों की गिरावट के बाद विश्व में संक्रमण के मामलों में पिछले हफ्ते 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। इसके चलते पाबंदियों का एक और दौर शुरू हो रहा है। जिससे जनजीवन के सामान्य होने की उम्मीद कमजोर होती जा रही हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को बताया कि लगातार नौ हफ्तों की गिरावट के बाद मौत की संख्या में भी वृद्धि हुई है। संक्रमण से पिछले हफ्ते 55,000 से अधिक लोगों ने जान गंवाई। जो इससे पहले वाले हफ्ते के मुकाबले तीन प्रतिशत अधिक है। वहीं संक्रमण के मामलों में पिछले हफ्ते करीब 10 फीसदी यानी की लगभग 30 लाख की वृद्धि हुई। इनमें से सबसे अधिक मामले ब्राजील, भारत, इंडोनेशिया और ब्रिटेन में आए।

पाबंदियां हटाने पर डब्ल्यूएचओ ने चेताया
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कई देश बाकी की सभी एहतियातों को हटाने के दबाव का सामना कर रहे हैं। लेकिन डब्ल्यूएचओ ने आगाह किया कि सही तरीके से ऐसा करने में नाकाम रहने पर संक्रमण को और फैलने का मौका मिलेगा। वहीं जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. डेविड डाउडी ने आगाह किया कि यह पहचानना महत्वपूर्ण है कि कोविड में विस्फोटक तरीके से संक्रमण फैलाने की क्षमता है।

विश्व में कोरोना से 40.76 लाख से अधिक की मौत
विश्वभर में कोरोना महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18.93 करोड़ से अधिक हो गई है। जबिक अब तक इसके कारण 40.76 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है तथा कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा 6.23 लाख लोगों की मौत हुई है।

इन कारणों से बढ़ रहा कोरोना

  • संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह टीकाकरण की कम दर।
  • कई देशों में मास्क पहनने के नियमों में ढील देना।
  • अधिक संक्रामक डेल्टा का तेजी से फैलना।
  • 111 देशों में अब तक फैल चुका है डेल्टा वेरिएंट।

डेल्टा ने इन देशों की चिंता बढ़ाई
अर्जेंटीना : महामारी के मामले बढ़ने के बीच अर्जेंटीना में मृतकों की संख्या 1,00,000 के पार चली गयी है।
रूस : कोरोना वायरस से रोज होने वाली मौत की संख्या इस हफ्ते सबसे अधिक दर्ज की गयी।

बेल्जियम : कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के मामले पिछले हफ्ते से लगभग दुगुना हो गए हैं।
म्यांमार : शवदाहगृहों में सुबह से लेकर रात तक काम हो रहा है।

इंडोनेशिया : बुधवर को करीब 1,000 लोगों ने जान गंवाई और 54,000 से अधिक नए मामले आए।
ऑस्ट्रेलिया : मामलों में वृद्धि के कारण सिडनी जैसे स्थानों पर अतिरिक्त पाबंदियां लगा दी गयी हैं। वहां कम से कम जुलाई के अंत तक 50 लाख निवासी लॉकडाउन के दायरे में रहेंगे।
दक्षिण कोरिया : सियोल में कड़ी पाबंदियां लागू की हैं।
स्पेन : बार्सिलोना समेत स्पेन के कई हिस्सों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है।
इटली : विदेश जाने वाले लोगों को आगाह किया है कि उन्हें स्वदेश लौटने से पहले पृथकवास करना पड़ सकता है।
अमेरिका : दो हफ्ते में रोजाना के मामले दोगुने

दुनिया में टीकाकरण की सबसे अधिक दर वाले देशों में से एक अमेरिका में पिछले दो हफ्तों में संक्रमण के रोज आने वाले मामले दुगुने हो गए हैं। इसके पीछे तेजी से फैल रहा डेल्टा स्वरूप, टीकाकरण की कम दर और अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस पर एकत्रित हुई भीड़ वजह है। सोमवार को एक दिन में संक्रमण के मामलों की संख्या में 23,600 की वृद्धि हुई जबकि 23 जून को यह 11,300 तक थी। दो राज्यों मेन तथा दक्षिण डकोटा में पिछले दो हफ्तों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। जिन पांच राज्यों में दो हफ्तों में कोरोना वायरस के मामले सबसे अधिक बढ़े हैं वहां टीकाकरण की दर कम हैं। ये पांच राज्य मिसौरी (45.9 प्रतिशत), अरकंसास (43 प्रतिशत), नेवेडा (50.9 प्रतिशत), लुइसियाना (39.2 प्रतिशत) और उटाह (49.5 प्रतिशत) है। अमेरिका की सबसे घनी आबादी वाले काउंटी लॉस एंजिलिस में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन 1,000 से अधिक नए मामले आए।

ब्रिटेन : छह माह में पहली बार 40 हजार से ज्यादा मामले
ब्रिटेन में छह महीनों में पहली बार एक दिन में 40,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 42,302 नए मामले सामने आए हैं। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 49 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक इस महामारी से 52 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं और 1,29,000 लोगों की मौत हुई है। लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा कि बसों और ट्रेनों में मास्क पहनना होगा।

ब्राजील : कोरोना के 57736 नए मामले, 1556 और मौतें
ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 57,736 नए मामले सामने आए हैं। इसके चलते संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,92,09,729 हो गई है। इस अवधि में कोरोना से 1,556 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,37,394 हो गई है। ब्राजील में अब तक एक करोड़ 78 लाख 50 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात भी दे चुके हैं। इससे एक दिन पहले देश में कोरोना के 45,022 नए मामले दर्ज किए गए थे और 1,605 लोगों की मौत हुई थी।

पाकिस्तान : कोरोना की चौथी लहर ने जोर पकड़ा
पाकिस्तान में कोरोना की चौथी लहर जोर पकड़ती दिख रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां संक्रमण के मामलों में 28.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। गुरुवार को कोराना के 2,545 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि एक दिन पूर्व 1980 मामले दर्ज किए गए हैं। यहां 29 मई के बाद पहली बार एक दिन में 2500 से ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किये गये हैं। यहां पर 29 मई को कोरोना के 2697 नए मामले दर्ज किए गए थे।

जापान : टोक्यो में चौथी बार आपातकाल लगा
जापान के टोक्यो में इस महीने ओलंपिक खेलों के शुरू होने से पहले चौथी बार आपातकाल लग गया है। वहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में बिस्तर भरने लगे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ओलंपिक से पहले मामले 1,000 से अधिक तक बढ़ सकते हैं और खेलों के दौरान हजारों तक हो सकते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds