Delivery Boy Loot कोरियर कंपनी के डिलेवरी बाय के साथ दिनदहाडे लूट,तीन में से दो आरोपी धराए
रतलाम,12 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना लाकडाउन के दौर में आमतौर पर अपराध की घटनाएं नहीं होती,लेकिन शहर के दीनदयाल नगर में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाडे एक युवक को चाकू की नोंक पर लूट लिया। राहत की बात ये रही कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही देर बाद वारदात में शामिल दो आरोपियों को धर दबोचा और लूट का काफी सारा सामान भी बरामद कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,इ काम एक्सप्रेस नामक कोरियर कंपनी में डिलेवरी बाय के रुप में कार्यरत डोंगरे नगर निवासी विकास मोहनिया दोपहर करीब डेढ बजे दीनदयाल नगर में सामान डिलेवर करने पंहुचा था। उसी समय तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे रोका और चाकू दिखाकर उसका सामान से भरा बैग और मोबाइल उससे छीन लिया। विकास का सामान लेकर तीनों बदमाश वहां से भाग निकले। आसपास के लोगों ने घटना देखी तो उन्होने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। थाने के चीता जवान मौके पर पंहुचे और उन्होने तुरंत आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरु कर दी। जवानों को जानकारी मिली कि उक्त बदमाशों को दीनदयाल नगर के नजदीक ही ओसवाल नगर के एक मकान में जाते देखा गया है। जवानों ने तुरंत ओसवाल नगर में पंहुचकर उस मकान की तलाशी ली। उक्त मकान में दो युवक मिले,जिनके पास विकास से लूटा हुआ बैग और बेग में रखे 24 पार्सल भी बरामद हो गए। तीसरे आरोपी की तलाश अभी जारी है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस द्वारा अधिकृत तौर पर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी थी। अधिकारियों के मुताबिक फरियादी विकास घटना की रिपोर्ट करने को तैयार नहीं हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।