November 23, 2024

ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतक संख्या 261 पहुंची, 900 से ज्यादा घायल,पीएम नरेंद्र मोदी हालात का जायजा लेने के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचे

बालासोर ,02 जून(इ खबर टुडे)। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम ट्रेन हादसा हो गया। हादसे में तीन ट्रेनों की टक्कर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसएमवीबी-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई है। सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई। उसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल से टकरा गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। फिलहाल इस रूट की ट्रेनों को रोक दिया गया है। हादसे में अब तक 261 यात्रियों की मौत हो चुकी है जबकि 900 से अधिक यात्री गंभीर घायल हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से बालासोर हालात का जायजा लेने के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचे

घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती करा दिया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राहत अभियान का जायजा लेने के लिए विशेष राहत आयुक्त नियंत्रण कक्षा पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैंने स्थिति की समीक्षा की। मैं शनिवार सुबह घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा राशि देने की घोषणा की।

हादसे के जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर में कहा कि यह विचलित करनी वाली घटना है। घायलों की मदद के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सरकार पीड़ित परिवारों के दुख में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि दोषी को सख्त सजा दी जाएगी।

तीन हजार यूनिट खून दान किया गया
कटक के एसबीसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर जयंत पांडा ने बताया कि शुक्रवार रात से कटक, बालासोर और भद्रक में तीन हजार यूनिट से अधिक खून इकट्ठा किया गया है। हमने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने व्यवस्था के दिए निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एम्स भुवनेश्वर में घायलों के लिए बेड, आईसीयू आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ओडिशा के बालासोर मे हुई रेल दुर्घटना का समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मैं अपनी गहन संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है की सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।

You may have missed