पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री अकबर अली आरिफ की पुण्य तिथी पर रतलाम रत्न सम्मान समिति ने किया स्मरण
परिस्थिति अनुकूल रही तो जन्म शताब्दि 5 अगस्त को कोरोना योद्धाओं का सम्मान होगा।
रतलाम,13 अप्रैल (इ खबरटुडे)। रतलाम के स्वर्गीय विधायक श्री अकबर अली आरिफ की सातवी पुण्य तिथि है। इस अवसर पर उनकी स्मृति में स्थापित रतलाम रत्न सम्मान समिति ने उनका पुण्य स्मरण करते हुए आदरांजलि दी है।
समिति के अध्यक्ष पंडित मुस्तफ़ा आरिफ और सचिव तुषार कोठारी ने बताया की कोरोना महामारी की बाधाओं के चलते इस वर्ष भी रतलाम रत्न सम्मान के अवार्ड पात्रो की घोषणा संभव नही है। उन्होने बताया कि ये वर्ष स्वर्गीय श्री आरिफ का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। यदि परिस्थितियां अनुकूल रही तो 5 अगस्त 2021 को जन्म शताब्दी समारोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर कोरोना महामारी मे सक्रिय भूमिका निभाने वाले विशिष्टजनो को रतलाम रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री अकबर अली आरिफ की पुण्य तिथि पर समिति के उपाध्यक्ष द्वय आनंदी लाल गांधी, अजबुन्निसा कादरी समिति के सदस्य सर्वश्री कैलाश व्यास, जोएब आरिफ, शरद जोशी, डाक्टर मुरलीधर चांदनीवाला, डाक्टर प्रदीप कोठारी, युसुफ जावेदी एडवोकेट, हिम्मत गेलङा, राजेश जैन, उमेश झालानी, फैज रतलामी और पिरुलाल डोङियार ने श्रद्धांजली अर्पित की है।