Pollution: दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण, GRAP-4 लागू, 10वीं-12वीं को छोड़ सभी क्लास की पढ़ाई ऑनलाइन
नई दिल्ली,18 नवम्बर (इ खबर टुडे)। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की गंभीरता को देखते GRAP स्टेज 3 लागू किया गया था लेकिन उसके भी बेअसर रहने के बाद दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी GRAP स्टेज 4 लागू कर दिया गया है।
जिसमें दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 10वीं, 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं फिजिकल क्लासेस को रद्द कर दिया गया है। स्कूलों को बंद करने की जानकारी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार रात को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है।
ल्ली सरकार की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब लगातार पांचवें दिन भी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। यह घोषणा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए कड़े प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लागू करने के कुछ घंटों बाद की गई।
ग्रैप-4 का चौथा चरण सोमवार सुबह आठ बजे से प्रभावी हो गया है। बता दें कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया था। दिल्ली में एक्यूआई शाम चार बजे 441 दर्ज किया गया, जो प्रतिकूल मौसम के कारण शाम सात बजे तक बढ़कर 457 हो गया।
दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई
सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह एक्यूआई आनंद विहार इलाके में 487 दर्ज हुआ है तो वहीं बवाना – 495, मुंडका – 495, शादीपुर – 477, द्वारका सेक्टर-8 – 500, जहांगीरपुरी – 487 और पंजाबी बाग में 495 दर्ज हुआ है। वहीं एनसीआर की बात करें तो गुरुग्राम का औसत एक्यूआई 446 दर्ज किया गया। फरीदाबाद का औसत एक्यूआई 320 दर्ज हुआ। नोएडा का औसत एक्यूआई 384 दर्ज हुआ है। आज सुबह गाजियाबाद का एक्यूआई 404 मापा गया। लोनी और वसुंधरा स्टेशन का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। लोनी का एक्यूआई 445 और वसुंधरा का एक्यूआई 432 है। संजय नगर और इंदिरापुरम का एक्यूआई भी गंभीर श्रेणी के निकट बना हुआ।