February 1, 2025

Ratlam Crime : घर ले जाकर युवक पर किया जानलेवा हमला,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

chaku

रतलाम,02जनवरी(इ खबर टुडे)। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की मिडटाउन कालोनी में एक युवक दूसरे युवक को अपने घर बुलाकर ले गया। आपसी विवाद को लेकर कमरे में उसके साथ मारपीट की और जब युवक को उसके पिता अपने साथ ले जाने लगे तो आरोपी युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार।

पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह 19 वर्षीय जलज गोस्वामी पुत्र बृजबिहारी गोस्वामी निवासी मिडटाउन कालोनी अपने घर पर था। तभी उसके घर से कुछ दूर रहने वाला आरोपी सौरभ मराठा उसके घर पहुंचा और उसे बात करने का कहकर अपने घर ले गया। वहां उसने जलज से मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। जलज को उसके पिता व सौरभ के भाई प्रतीक ने जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला व अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल व घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार आरोपी सौरभ मराठा निवासी मिडटाउन कालोनी के खिलाफ भादंवि की धारा 307, 294 के तहत प्रकरण दर्ज गिरफ्तार किया गया है।

सौरभ के पिता बृजबिहारी ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह वे, उनकी पत्नी वर्षा व पुत्र जलज घर पर थे। तभी सौरभ जलज को बुलाकर अपने घर ले गया। कुछ देर बाद जब जलज वापस नहीं आया तो वे सुबह करीब साढ़े दस बजे उसे देखने सौरभ के घर पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने देखा कि सौरभ ने जलज को एक कमरे में बैठा रखा था और उसे थप्पड़ मार रहा था। उन्होंने सौरभ से कहा कि क्यों मारपीट कर रहा है, इस पर वह गाली गलोच करने लगा। वे जलज को कमरे से उठाकर घर ले जाने के लिये बाहर लेकर आए तभी पीछे से सौरभ ने आकर जान से मारने की नीयत से जलज के पेट में चाकू मार दिया।

You may have missed