January 23, 2025

दैनिक गुरु एक्सप्रेस के संस्थापक श्री रामकृष्ण नवाल का निधन ,शनिवार 10 अगस्त को दोपहर दो बजे मन्दसौर स्थित निवास से निकलेगी अंतिम यात्रा

nawal sa

मन्दसौर / रतलाम,10 अगस्त(इ खबरटुडे)। मन्दसौर से प्रकाशित होने वाले दैनिक गुरुएक्सप्रेस संस्थापक एवं प्रधान संपादक आशुतोष नवाल के पूज्य पिता श्री रामकृष्ण नवाल का बीती रात निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे। स्व.श्री नवाल बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। मन्दसौर के एक निजी अस्पताल में रात करीब ग्यारह बजे उन्होने अंतिम सांस ली।

सेवानिवृत्त शासकीय शिक्षक स्व.श्री नवाल सेवानिवृत्ति के बाद भी लगातार सामाजिक कार्यो में सक्रिय थे। वे पेंशनरों की संस्था के पदाधिकारी भी थे और पेंशनरों की समस्याओ को लेकर लगातार संघर्षरत रहा करते थे। श्री नवाल विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। कुछ दिनों पूर्व इन्दौर के एक निजी चिकित्सालय में उनका उपचार किया गया था। वहां से मन्दसौर आने के बाद फिर से उनका स्वास्थ्य गडबडाया। उन्हे मन्दसौर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था,जहां वे बीते एक सप्ताह से अधिक समय तक भर्ती थे। लगातार कोशिशों के बाद भी उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं आया और शुक्रवार रात करीब ग्यारह बजे उन्होने अंतिम सांस ली। स्व. श्री नवाल के निधन की खबर से उनके परिचितों और समाज में शोक व्याप्त है। स्व.श्री नवाल अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गए है।

उनकी अंतिम यात्रा शनिवार दोपहर दो बजे उनके निवास वेदांत विहार, लक्ष्मी नगर, अभिनन्दन नगर मन्दसौर,से निकाली जाएगी।अंतिम यात्रा शव वाहन से मुक्तिधाम जाएगी।

You may have missed