January 23, 2025

रतलाम / शहर में आपराधिक मामले हुए कम, पिछले चौबीस घंटे में दो थानों पर एक भी प्रकरण नहीं

POLICE

रतलाम,03 जुलाई(इ खबर टुडे)। शहर में मारपीट, अश्लील गालिया, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना एवं जान से मारने की धमकी के मामलो में कमी आई है। पिछले चौबीस घंटे में शहर के मुख्य चार थानों में से दो पर कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। जब की दो पर सिर्फ चार ही मामले सामने आये है।

पुलिस द्वारा प्राप्त प्रकरण की डेली रिपोर्ट के अनुसार जिले में तो अनेक छोटी – छोटी घटनाये सामने आई है, परन्तु शहर के मुख्य चार थाने माणक चौक, स्टेशन रोड, औद्योगिक क्षैत्र एवं दीनदयाल नगर थाना में पिछले चौबीस घंटे में दो थाने में सिर्फ चार ही मामले सामने आये है, जिसमे वाहन दुर्घटना, अश्लील गालिया मारपीट एवं सट्टा लिखने जैसी छोटी छोटी घटनाये ही हुई। जब की शहर के मुख्य दो थाने माणक चौक और स्टेशन रोड थाने तो ऐसे है जिसमे चौबीस घंटे में एक भी आपराधिक घटना घटित नहीं हुई है।

डेली रिपोर्ट के अनुसार आलोट थाने में आठ मामले जिसमे मारपीट के छह और वाहन दुर्घना के दो मामले, रावटी थाने में तीन मामले जिसमे दो मारपीट व एक वाहन दुर्घटना, सैलाना में मारपीट के दो मामले, सरवन थाने में एक मारपीट व एक अवैध शराब का मामला, बाजना थाने में मारपीट के दो मामले, रिंगनोद थाने में वाहन दुर्घटना के दो मामले, जावरा औद्योगिक, पिपलौदा, ताल व शिवगढ़ थाने में मारपीट का एक मामला में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।

You may have missed