September 19, 2024

Doctor Protection Act : मेडीकल कालेज के चिकित्सक के साथ अभद्रता,गाली गलौज,मरीज के परिजन के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज

रतलाम,03 सितम्बर (इ खबरटुडे)। डेंगू जैसी बिमारियों के चलते अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड लग रही है और मरीजों को बिस्तर तक नहीं मिल पा रहे है। इसका खामियाजा चिकित्सकों को भुगतना पड रहा है। मेडीकल कालेज में मरीज लेकर पंहुचे एक व्यक्ति ने बेड नहीं मिलने को लेकर चिकित्सक के साथ गाली गलौज और अभद्रता की। मौके पर पुलिसकर्मी के उपस्थित होने के कारण मामला मारपीट तक नहीं पंहुच पाया। चिकित्सक के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,31 अगस्त की रात करीब साढे ग्यारह बजे ग्र्राम नौगावां थाना नामली निवासी सुभाष धाकड अपने किसी परिजन की तबियत बिगडने पर मरीज को लेकर मेडीकल कालेज के आकस्मिक चिकित्सा विभाग में पंहुचा। आकस्मिक चिकित्सा विभाग में मौजूद डाक्टर सौरभ पटेल ने मरीज का प्राथमिक उपचार किया,लेकिन अस्पताल में बिस्तर खाली नहीं होने से मरीज को भर्ती करने में असमर्थता व्यक्त की। इसी बात से सुभाष धाकड भडक गया और डा.सौरभ पटेल से अभद्रता और गाली गलौज करने लगा। डा.पटेल ने उसे समझाने की काफी कोशिश की,लेकिन वह नहीं माना। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी संतोष बामनिया ने उसे रोका वरना वह चिकित्सक के साथ मारपीट करने पर उतारु हो रहा था।

बाद में चिकित्सक डा. सौरभ पटेल की शिकायत पर पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पर आरोपी सुभाष धाकड के विरुद्ध म.प्र.चिकित्सकों की सुरक्षा अधिनियम और भा.न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

You may have missed