January 23, 2025

Breach Of Trust : पार्सल सर्विस से आई ज्वैलरी में से 39 लाख की ज्वैलरी उडाई ट्रैवल संचालक ने,अमानत में खयानत का मामला दर्ज

fraud logo

रतलाम,03 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। राजकोट से पार्सल सर्विस के द्वारा रतलाम की विभिन्न फर्मों के लिए भेजी गई सोने चांदी की ज्वैलरी में से ट्रेवल्स कंपनी चलाने वाले संचालक और उसके साथी ने 39 लाख से अधिक के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

कुजडों का वास निवासी रवि पिता गजेन्द्र राठोड ने स्टेशन रोड पुलिस को की गई अपनी शिकायत में बताया कि राजकोट की कंपनी भारत पार्सल सर्विस की रतलाम ब्रांच में काम करता है। उसका भाई पवन भी उसी के साथ काम करता है। भारत पार्सल सर्विस के सारे पार्सल रतलाम में जावरा रोड अण्डर ब्रिज के पास स्थित उजाला ट्रवैल लगेज कंपनी के माध्यम से आते है। विगत दिनांक 19 सितम्बर को रवि और उसका भाई पवन चौंदनीचौक स्थित अपने आफिस में राजकोट से आने वाले पार्सल पैकेट्स का इंतजार कर रहे थे। जब दोपहर बारह बजे तक उनके पास पार्सल नहीं आए,तो वे पार्सल की जानकारी लेने के लिए उजाला ट्रेवल्स लगेज कंपनी के संचालक लाला ठाकुर के पास पंहुचे। लाला ठाकुर ने उन्हे बताया कि उनकी कंपनी द्वारा पार्सल के तीन बोरे भेजे गए थे,जिन्हे मनीष नामक व्यक्ति अपने लोडिंग आटो मेंं लेकर गया है। रवि राठोड ने आटो चालक मनीष को उसके मोबाइल पर काल किया,तो मनीष ने कहा कि उसे सामान पंहुचाने में देर लग जाएगी। कुछ देर बाद मनीष आटो में पार्सल के बोरे लेकर आ गया। पार्सल के तीन बोरों में से एक बोरे की सिलाई कुछ अलग लग रही थी। ऐसा लग रहा था,जैसे पहले की सिलाई उधेड कर उसे नए सिरे से सिला गया हो। शंका होने पर रवि ने बोरे खोलने की पूरी घटना मोबाइल से रेकार्ड की। जब उन्होने बोरे खोले तो दो बोरे तो ठीक थे,लेकिन तीसरे बोरे में 8 पार्सल ही निकले। जबकि बिल्टी के अनुसार इस बोरे में कुल तेरह पार्सल होने चाहिए थे। बिल्टी से मिलान करने पर पता चला कि इस बोरे में से पांच पार्सल गायब हो गए है। इन पांच पार्सलों में पांच पांच अलग अलग फर्मो की कुल 39 लाख 77 हजार 160 रु. मूल्य की सोने और चांदी की ज्वेलरी थी।

बोरे में से पार्सल गायब होने के बारे में जब रवि ने उजाला ट्र्ेवल के संचालक लाला ठाकुर से बात की तो उसने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। रवि को उसकी कंपनी भारत पार्सल कंपनी ने यह स्पष्ट किया कि बोरे में कुल 13 पार्सल थे। राजकोट स्थित कंपनी ने रवि को निर्देशित किया कि वह सारी घटना की रिपोर्ट पुलिस को करें। रवि ने स्टेशन रोड पुलिस थाने पर पंहुच कर पूरी घटना बताई। पुलिस ने दोनो आरोपियों लाला ठाकुर और मनीष के खिलाफ अमानत मेंखयानत का भादवि की धारा 406,407 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

You may have missed