January 23, 2025

covid-19 Vaccination/रतलाम जिले में रविवार को कोविड-19 टीकाकरण नहीं होगा

24_05_2020-corona_news

जिले में अब तक 186718 कोविड-19 के टीके लगाए गए

रतलाम,29 मई (इ खबरटुडे)।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि रतलाम जिले में रविवार 30 मई को अवकाश होने के कारण कोविड-19 संबंधी टीकाकरण नहीं किया जाएगा।

18 से 44 वर्ष आयु समूह के लिए सोमवार 31 मई को आयोजित होने वाले टीकाकरण के लिए 30 मई रविवार को प्रातः 10:00 बजे से 10:30 के मध्य केवल रतलाम शहर के लोगों के लिए साइट खुलेगी । 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोग साइट पर प्रि स्लॉट बुकिंग करवा सकेंगे। रतलाम जिले में अब तक 186718 कोविड-19 के डोज़ लगाए जा चुके हैं जिसमें से कुल 18611 लोग दूसरा टीका लगवा चुके हैं।

रतलाम जिले में 29 मई शनिवार को कुल 3702 लोगों का टीकाकरण किया गया। रतलाम शहर में 1552 जावरा ब्लॉक में 620 रतलाम ग्रामीण में 574 पिपलोदा ब्लॉक में 342 सैलाना ब्लॉक में 229 बाजना ब्लॉक में 203 और आलोट ब्लॉक में 182 लोगों का टीकाकरण किया गया ।

You may have missed