Covaxin Emergency Approval : भारत बायोटेक ने डब्लू एच ओ को मुहैया कराए सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स, कोवैक्सीन को जल्द मिल सकती है आपात इस्तेमाल की मंजूरी
नई दिल्ली,13 जुलाई(ई खबर टुडे)। देश की पहली और पूर्णत स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ (Covaxin) को जल्द ही डब्लू एच ओ WHO की ओर से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है. भारत बायोटेक ने कहा है कि उसने 9 जुलाई को सभी जरूरी दस्तावेज विश्व स्वास्थ्य संगठन में जमा कर दिए हैं.
भारत बायोटेक ने जमा कराए जरुरी दस्तावेज
भारत बायोटेक ने ट्वीट कर बताया कि उसे जल्द ही विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO की ओर से कोवैक्सीन’ Covaxin के इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल सकती है. कंपनी ने कहा कि उसने सभी ट्रायल, टेस्टिंग और रिजल्ट से जुड़े सभी कागजात WHO में जमा करा दिए हैं. कंपनी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही कोवैक्सीन’ भी WHO की लिस्ट में शामिल हो सकती है.
इन वैक्सीन को मिल चुकी है मंजूरी
अभी तक WHO ने फाइजर, कोविशील्ड, मॉडर्ना, जैनसेन, एस्ट्राजेनेका और सिनोफॉर्म को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे रखी है. वहीं भारत में करोड़ों लोगों को लगाई जा रही Covaxin इमरजेंसी यूज लिस्टिंग (EUL) से अभी तक बाहर है.
पूरी करनी होती है ये प्रक्रिया
WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने कहा कि किसी भी दवा को EUL में शामिल करने से पहले एक खास प्रक्रिया का पालन किया जाता है. इसके तहत कंपनी को वैक्सीन के ट्रायल के तीनों चरण पूरे करके WHO के नियामक विभाग में डेटा जमा कराना होता है.
एक्सपर्ट एडवाइजरी ग्रुप करता है जांच
इसके बाद WHO का एक्सपर्ट एडवाइजरी ग्रुप इस डेटा की जांच करता है. जांच के दौरान दवा की सुरक्षा, प्रभावकारिता, विनिर्माण गुणवत्ता, मानक आदि चेक किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को EUL में शामिल करने पर जल्द फैसला हो सकता है